Movie prime

New Bus Found : हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर इस शहर में मिलेगा नए बस स्टैंड 

नेशनल हाईवे पर बसों की आवाजाही के लिए कट नहीं मिलने के कारण इसको शुरू होने में एक माह का इंतजार करना पड़ेगा

 

हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के ऊपर यात्रियों को नए बस स्टैंड की सुविधा मिलने वाली है। हालांकि इस बस स्टैंड का शुभारंभ 20 दिन पहले हुआ था, लेकिन नेशनल हाईवे पर बसों की आवाजाही के लिए कट नहीं मिलने के कारण इसको शुरू होने में एक माह का इंतजार करना पड़ेगा।

फिलहाल सिविल वर्क पूरा होने के बाद भी पहले जहां सर्विस लेन के चलते काम अटका पड़ा रहा। अब एनएचएआई से कट की मांग के चलते इसे शुरू होने में करीब एक महीना और लग सकता है।

बता दें कि पहले अम्बाला-हिसार हाईवे पर स्थित जनसुई बस अड्डा के सामने सर्विस लेन नहीं थी। इसके बाद एनएचएआई ने सर्विस लेन बनाई। जब सर्विस लेन के एग्जिट और एंट्री प्वॉइंट से जोड़ने का काम पूरा हुआ तो याद आया कि कट बनाना तो रह ही गया है।

क्योंकि, फिलहाल जो कट है वह बस अड्डे से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर दूर है। ऐसे में बसों को अड्डे तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ेगा, जिससे समय की बर्बादी तो होगी ही, साथ ही एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहेगा।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 28 जुलाई को उद्घाटन किया था। हालांकि अभी पूरी तरह से काम पूरा न होने के चलते यह बस अड्डा रोडवेज विभाग को हैंडओवर नहीं हो पाया है। बस अड्डे का निर्माण कार्य 6 कनाल जमीन पर हुआ है, जिसमें इस बस स्टैंड पर वेटिंग हॉल से लेकर टी-शॉप, शौचालय व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

टेंडर न होने से शुरू नहीं हो पा रही कार पार्किंग

बस स्टैंड पार्किंग एक जून को रोडवेज को भी हैंडओवर की जा चुकी है। लेकिन टेंडर न होने के चलते पार्किंग पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई है। बता दे कि कार पार्किंग का रिजर्व प्राइस 1.25 लाख रुपए रखा गया था, जिसके तहत 5 अगस्त को पहली बोली कराई गई, जिसमें 5 ठेकेदारों ने भाग लिया। लेकिन किसी ने रुचि नहीं दिखाई।

ऐसे में दूसरी बोली 12 अगस्त को हुई, इस बार रिजर्व प्राइस टैक्स समेत 1.25 लाख रखा गया। 1.06 लाख रिजर्व प्राइस था। लेकिन इस दौरान भी कोई बात नहीं बनी। ऐसे में अगली बोली 20 अगस्त को कराई जाएगी। इस दिन भी बोली अगर यह सफल नहीं होती है तो 29 अगस्त को बोली होगी। पार्किंग में एक समय में 100 से 120 गाड़ियां पार्क की जा सकेंगी।