New Buses : दिल्ली, पटियाला और लुधियाना के लिए नई बसें शुरू, यात्रियों को राहत
हरियाणा रोडवेज ने वीरवार को पंचकूला से 3 नई बसों की शुरुआत की है। इन बसों को दिल्ली, पटियाला और लुधियाना रूट पर चलाया गया है। नई बसों के शुभारंभ से पहले लंबी दूरी के साथ-साथ स्थानीय रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को भी ध्यान में रखा गया है। सेक्टर-5 पंचकूला डिपो से इन तीनों बसों को पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नई सेवाओं के शुरू होने से बरवाला, पंचकूला, चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला और दिल्ली के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। खासकर बरवाला क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है, जिन्हें अब तक दिल्ली जाने के लिए पंचकूला आना पड़ता था। अब वे बरवाला से ही सीधे दिल्ली के लिए बस ले सकेंगे।
नए साल पर हरिद्वार के लिए भी स्पेशल बस शुरू होगी
नए साल के मौके पर हरियाणा रोडवेज हरिद्वार के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। यह बस सेक्टर-5 बस स्टैंड, पंचकूला से वाया यमुनानगर होते हुए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रास्ते हरिद्वार जाएगी। फिलहाल, एक बस को प्रतिदिन इस रूट पर चलाने की योजना है।
यही बस सहारनपुर और यमुनानगर होते हुए वापस पंचकूला लौटेगी। रोडवेज के जीएम सुखदेव ने बताया कि इस रूट पर प्रस्तावित बस का किराया तय किया जा रहा है और 31 दिसंबर से पहले किराया मंजूर करवाने की प्रक्रिया जारी है। किराया स्वीकृत होते ही नए साल पर हरिद्वार के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।
बसों का समय और किराया
पंचकूला-दिल्ली (वाया बरवाला
प्रस्थानः सुबह 7:00 बजे
किरायाः 315
वापसीः दिल्ली से दोपहर 12:52 बजे
पंचकूला-पटियाला (वाया जीरकपुर)
प्रस्थानः सुबह 8:00 बजे और दोपहर 12:00 बजे
किरायाः 100
वापसीः सुबह 9:45 बजे और दोपहर 2:30 बजे
पंचकूला-लुधियाना (वाया चंडीगढ़)
प्रस्थानः सुबह 7:15 बजे
किरायाः 185
वाफ्सीः सुबह 10:30 बजे इन बसों में पंचकूला-लुधियाना (वाया चंडीगढ़ सेक्टर-43), पंचकूला-पटियाला (वाया जीरकपुर) और पंचकूला-दिल्ली (वाया बरवाला) प्रमुख रूट शामिल हैं।

