New Bypass Approved : हरियाणा के इस शहर में नया बाईपास हुआ मंजूर, जाम हो जाएगा छूमंतर
हरियाणा में शहरों को जाम से मुक्त करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा नए बाईपासों का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार की तरफ से पंचकूला जिले में नया बाईपास मंजूर किया है। सूरजपुर से बसौला तक लगभग पौने 8 किलोमीटर लंबा पिंजौर-सुखोमाजरी बाईपास बनकर तैयार हो चुका है। अब नालागढ़ रोड पर स्थित पिंजौर ब्लॉक के गांव और पिंजौर-कालका अर्बन कॉम्प्लेक्स सेक्टर-30 को जोड़ते हुए बद्दी के लिए पांच किलोमीटर लंबा दूसरा नया बाईपास भी मंजूर हो चुका है।
इसके लिए सरकार ने लगभग 19 करोड़ रुपए की राशि खर्च होने का अनुमान लगाया है। लगभग 2 एचएमटी फैक्टरी को जाने वाले गेट से होता हुआ गांव मानापुर देवीलाल, मानपुर नानक चंद और सेक्टर-30 से होता हुआ पिंजौर के मॉडल टाउन के पास पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर जाकर मिलेगा।
पिंजौर-कालका नया बाईपास अगले 9 महीने में बनकर तैयार होगा
पिंजौर-कालका अर्बन कॉम्प्लेक्स के नए सेक्टरों को नालागढ़ रोड से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। हूडा के अनुसार लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी, जबकि एचएमटी गेट से 600 मीटर की सड़क पहले ही तैयार है।
नई सड़क से पंचकूला और चंडीगढ़ से आने वाले वाहन सीधे नालागढ़ रोड पर पहुंच पाएंगे और शिमला-बद्दी मार्ग पर ट्रैफिक जाम से बचेंगे। एचएमटी ने रास्ते की मंजूरी दे दी है और बाईपास का निर्माण अगले 9 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

