Movie prime

New District Hansi : हांसी जिले में इन गांवों को किया शामिल, अब कैबिनेट लगाएगी फाइनल मुहर 

नए जिले में इन शहरों और गांवों को किया जाएगा शामिल
 

हरियाणा में 23वां जिला बनकर तैयार हो गया है। जिला घोषित करते ही इस जिले के रिकार्ड को हिसार से अलग करके हांसी में शिफ्ट करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। हांसी जिले में किन गांवों को शामिल किया जाएगा, इसकी रुपरेखा पहले ही तैयार कर ली गई है।

जहां पर इन गांवों के पूरे रिकार्ड को अब हिसार से बदलकर हांसी में किया जाएगा और रिकार्ड में हिसार की जगह पर हांसी जिला दर्ज किया जाएगा। हालांकि इस जिले की फाइनल मुहर कैबिनेट की बैठक में लगाई जाएगी और कैबिनेट की तरफ से हांसी को जिला बनाने की घोषणा की जाएगी। हांसी जिले में दो विधानसभा हांसी व नारनौद के 110 गांवों को हांसी जिले में शामिल किया जाएगा। 

हांसी जिले में इन गांवों को किया गया शामिल 

हांसी शहर, अनीपुरा, बडाला, बांडा हेडी, बाडा जग्गा, बड़छपर, बास आजमशाहपुर, बास अकबरपुर, बास बादशाहपुर, बास खुर्द बिजान, भकलाना, भैणी अमीरपुर, भाटला, भाटोल जाटान, भाटोल रागडान, बीड हांसी, बुडाना, चानोत, डाटा, दयाल सिंह कालोनी, दैपल, धामियां, ढाणा खुर्द, ढाणा कलां, ढंढेरी, ढाणी ब्राह्मणान माजरा राजपुरा,

ढाणी गुजरान, ढाणी केंदु, ढाणी कुम्हारान, ढाणी कुन्दनपुर, ढाणी पाल, ढाणी पीरान, खेड़ा रागडान, खेड़ी गगन, खेड़ी जालब, खेड़ी लोचब, खेड़ी रोज और खेड़ी श्योराण, किन्नर, कोथ कलां, कोथ खुर्द, कुलाना, कुम्भा, कुतुबपुर, लालपुरा, लोहारी राघो, मदन हेडी, माढा, मैहंदा, महजद, माजरा, मामनपुरा, मसूदपुर, मिलकपुर, मिर्चपुर,

मोहला, मोठ करनैल साहब, मोठ रांगडान, मुजादपुर, नाडा, नारनौंद, नारनौंद औंगशाहपुर, पाली, पेटवाड़, प्रेमनगर, ढाणी पीरावाली, ढाणी पुरिया, ढाणी राजू, ढाणी सकरी, ढाणी ठाकरिया, धर्म खेड़ी, गढ़ी, गढ़ी अजिमा, गामड़ा, घिराय, गुराना, हैबतपुर, हाजमपुर, जमावड़ी, जामनी खेड़ी, जीतपुरा, कांगसर, कंवारी, कापड़ो, खाण्डा खेड़ी, खानपुर,

खरबला, खरकड़ा, पुट्ठी मंगलखां, पुट्ठी समैण, राजपुरा, राजथल, राखी खास, राखी शाहपुर, रामायण, रामपुरा, रोशन खेड़ा माजरा खरबला, सैनीपुरा, शेखपुरा, सिंधर, सिंघवा खास, सिंघवा राघो, सीसर, सिसाय बोला, सिसाय कालीरावण, सोरखी, सुलचानी, सुल्तानपुर, थुराना, उगालन और उमरा हैं।

FROM AROUND THE WEB