Movie prime

New District Haryana : हरियाणा के इस शहर को नया जिला बनाने का पूरा ड्राफ्ट हुआ तैयार, सीएम जल्द करेंगे घोषणा

हरियाणा में नए जिले बनाने की सरकार द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। जहां पर जिला बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया तैयार की जा रही है। ऐसे में फिलहाल जिन शहरों को जिला बनाने की घोषणा करनी है
 

हरियाणा में नए जिले बनाने की सरकार द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। जहां पर जिला बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया तैयार की जा रही है। ऐसे में फिलहाल जिन शहरों को जिला बनाने की घोषणा करनी है, उनका लगभग पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। नया जिला बनाने का सबसे पहले सौभाग्य हांसी को मिलने वाला है।

हिसार जिला के 28 साल बाद फिर बंटने की संभावना है। अब नये जिले के रूप में हांसी के अस्तित्व में आने के संकेत मिल रहे हैं। एक पखवाड़े से जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है। नए जिले का पूरा ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है। पूरा मसौदा प्रदेश के राजस्व विभाग को भी भेज दिया गया है। नए जिले के सीमांकन की बात करें तो पुलिस जिला के अनुरूप ही रहेगा।

राजस्व की दृष्टि से देखें तो दो उपमंडल और तीन तहसील और एक उपतहसील में आने वाले 97 राजस्व गांव और 110 ग्राम पंचायत शामिल किए जाने का प्रस्ताव है। हांसी में सीएम की रैली 16 दिसंबर को है। इस रैली में सीएम द्वारा नए जिले की घोषणा किए जाने की संभावना प्रबल है।

हांसी को नया जिला बनाए जाने की घोषणा के प्रति प्रशासनिक हलके में असमंजस है। प्रशासनिक अधिकारी मानते हैं कि सीएम 16 दिसंबर को घोषणा कर सकते है और नहीं भी। लेकिन राजनीति हलका पूर्ण रूप से आश्वस्त है कि इस बार सीएम हांसी को जिला बनाने की घोषणा करेंगे। राजनीति से जुड़े एक उच्च पदस्त नेता का कहना है इस बार जिले की घोषणा होगी।

अब हांसी का जो सीमांकन है वही सीमांकन होगा राजस्व जिले का

हांसी सीएम की रैली का 16 5 दिसंबर को कार्यक्रम तय होने के बाद जिले की घोषणा होने की चर्चा को बल मिला। सीएम की रैली से पहले ही 5 जिला प्रशासन नए जिले का ड्राफ्ट तैयार करने में जुट गया था। नए जिले में कौन-कौन से हिस्से शामिल होंगे इसकी तैयारी की गई है।

सूत्र बताते हैं कि हांसी नए जिले के ड्राफ्ट में हांसी, नारनौद उपमंडल के अलावा हांसी, नारनौंद, बास तहसीले और खेड़ी चौपटा उपतहसील का इलाका शामिल होगा। यूं कहें कि वर्तमान में जो पुलिस जिला का सीमांकन है। उसी को राजस्व जिला का सीमांकन माना जाएगा।

हांसी जिला बना तो क्या बदलेगा?

हांसी जिला बन जाता है। तो कई चीजे बदल जाएगी। हांसी के लोगों को डीसी से मिलने के लिए हिसार नहीं आना होगा। हांसी में डीसी बैठेंगे। इसके साथ ही मुकदमो की पैरवी के लिए हिसार जिला कोर्ट भी नहीं आना पड़ेगा। जिला एवं सत्र न्यायालय का गठन होगा। जिला न्यायाधीश भी बैठेंगे। किसानों को भी लाभ मिलेगा। उन्हें हांसी में वे सारी सुविधाएं मिलेगी जिनके लिएउन्हे हिसार आना पड़ता था। साथ ही हांसी के लिए जिला के तौर पर सरका से अलग से बजट मिलेगी।

इसलिए दावेदारी पक्की

आरएसएस हो या भाजपा दोनों ने हांसी को संगठन की दृष्टि से अलग जिला घोषित कर रखा है। भाजपा ने तो जिलाध्यक्ष नियुक्त कर रखा है। सरकार की बात करें तो हांसी को पुलिस जिला पहले घोषित कर रहा था। अब नए जिला का ड्राफ्ट तैयार किया उससे नए जिले की घोषणा होने के संकेत हैं।

पूरी पैरवी की है हरहाल में जिला बनेगा : भयाना

हांसी के विधायक विनोद भयाना इस बार हांसी के जिला बनाए जाने की लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। उनका कहना जिला बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। यहां तक जिले का ड्राफ्ट प्रशासन द्वारा तैयार कर राजस्व विभाग भिजवाया गया। अब अंतिम मोहर सीएम ही लंगाएगे। उम्मीद है इस बार जिले की सौगात मिल जाएगी। हांसी के उपमंडल कार्यालय में अधिकारियों के बैठने की तैयारी भी कर ली गई है।

यूं बंटता गया हिसार

1 नवम्बर 1966 को पंजाब का पुनर्गठन हुआ और हरियाणा राज्य बना। उस समय हिसार हरियाणा का एक बहुत बड़ा जिला था। हिसार जिले में आज के कई जिले शामिल थे। इनमें भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, और चरखी दादरी शामिल हैं। 

पहला बड़ा बंटवारा 1972: हिसार का पहला विभाजन 22 दिसंबर 1972 को हुआ। उस समय भिवानी जिला अलग किया गया।

दूसरा विभाजन वर्ष 1975 हुआ: 1 सितबर 1975 में दूसरा बंटवारा सिरसा जिला के रूप में हुआ। 1979 में यह अस्तित्व में आ गया।

तीसरा विभाजन 1997 में हुआ: इसके बाद तीसरा बंटवारा 15 जुलाई 1997 को फतेहाबाद जिला अस्तित्व में आया। पहले तहसील थी। बाद में अलग जिला बनाया गया। यह भी हिसार का हिस्सा रहा है।

हिसार का हिस्सा रहे भिवानी से कटकर 22 जनवरी 2016 को चरखी दादरी जिला बना। यह सीधे हिसार से नहीं, बल्कि भिवानी से अलग होकर बना।

FROM AROUND THE WEB