New Double Tunnel : गुरुग्राम की पलवल, नूंह और सोनीपत से होगी सीधी रेल कनेक्टिविटी, बनेगी नई डबल टनल
हरियाणा के शहरों में रेल कनेक्टिविटी बढ़ने वाली है। हरियाणा सरकार व रेल विभाग की तरफ से एक जिले से दूसरे जिले को रेल कनेक्टिविटी में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए काम किया जा रहा है। इसलिए गुरुग्राम की पलवल, नूंह और सोनीपत से सीधी रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नई सुरंग बनाई जाएगी।
यह रेल सुरंग अरावली की पहाड़ियों को काटकर बनाया जाएगा और डबल टनल बनाई जाएगी, ताकि एक साथ दो ट्रेन इस टनल से निकल सके। बनाई जा रही टनल हरियाणा आर्बिटल रेल कारपोरेशन (एचओआरसी) परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सुरंग यात्री यातायात के लिए अपने क्रास सेक्शन के लिहाज से क्षेत्र की सबसे बड़ी सुरंगों में से एक है। इसके बाद हरियाणा के कई जिलों से सीधी ट्रेन का संचालन हो सकेगा। इसके बाद बनने वाली नई रेल लाइन से देश के दूसरे हिस्सों में जाने वाली रेल लाइन से जुड़ जाएगा।
गुरुग्राम जिले में अरावली की पहाड़ियों में डबल टनल बनेगी, जिसमें दो ट्रेन गुजर सकेंगी। इस सुरंग की ऊंचाई करीब 25 मीटर होगी। 2026 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की योजना है। इस ट्विन टनल के बनने के बाद गुरुग्राम की पलवल, नूंह और सोनीपत की रेल मार्ग से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। सुरंग का निर्माण कार्य संतोषजनक गति से आगे बढ़ने का दावा सरकार ने किया है। वर्तमान में आठ सक्रिय फेस से कार्य किया जा रहा है।
हरियाणा आर्बिटल रेल कारपोरेशन (एचओआरसी) परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सुरंग यात्री यातायात के लिए अपने क्रास-सेक्शन के लिहाज से क्षेत्र की सबसे बड़ी सुरंगों में से एक है। गुरुग्राम जिले में अरावली की पहाड़ियों में डबल टनल बनेगी, जिसमें एकसाथ दो ट्रेन गुजर सकेंगी।
वर्तमान में आठ सक्रिय फेस से कार्य किया जा रहा है तथा दो अतिरिक्त फेस विकसित किए जा रहे हैं। न्यू आस्ट्रियन टनलिंग मेथड के माध्यम से निर्मित की जाने वाली कुल 7,200 मीटर लंबी सुरंग में से अब तक 3,773 मीटर यानी कुल लंबाई का 52 प्रतिशत से अधिक भाग की खुदाई की जा चुकी है।

