New Flyover : गुरुग्राम-जयपुर खंड पर 267 करोड़ की लागत से बनेंगे चार फ्लाईओवर
गुरुग्राम से रेवाड़ी का यातायात होगा सुगम, केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत ने परियोजनाओं का किया शिलान्यास
गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (पुराना एनएच-8) के गुरुग्राम-जयपुर खंड पर लगभग 282 करोड़ रुपए की लागत से महत्वपूर्ण अधोसंरचना परियोजनाओं पर काम होगा। इस परियोजना का मंगलवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा द्वारा किया गया।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि एनएच-48 पर मूर्त रूप लेने वाली नई परियोजनाएं जाम व दुर्घटनाओं से राहत देंगी, आधुनिक यातायात व्यवस्था की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। इन परियोजनाओं में चार नए फ्लाईओवर, नौ अत्याधुनिक फुटओवरब्रिज, सर्विस रोड का चौड़ीकरण और नालियों का सुधार शामिल है।
इसके बाद गुरुग्राम और रेवाड़ी में यातायात पहले से कहीं अधिक सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का ध्येय सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है।
हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के बजट में भी अभूतपूर्व वृद्धि की गई है। वर्ष 2014 से अब तक इसमें लगभग 550 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो देश में बुनियादी ढांचे को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। परियोजनाओं में लगभग 267 करोड़ रुपए की लागत से 58.8 किलोमीटर लंबे खंड पर सर्विस रोड का व्यापक सुधार, नई संरचनाओं का निर्माण और सड़क सुरक्षा उपायों का क्रियान्वयन शामिल है।
योजना के तहत पचगांव चौक, राठीवास, धारूहेड़ा स्थित हीरो कंपनी के पास तथा साहलवास में चार नए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे, जो ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने में मील का पत्थर साबित होंगे। इसके साथ ही 2.26 किलोमीटर नई सर्विस रोड, 7.2 किलोमीटर पिक्यूसी रोड और 30.95 किलोमीटर लंबाई की सड़क का उन्नयन किया जाएगा।