New Four Lane Road : हिसार के लोगों के लिए खुशखबरी, 8 किमी लंबा मार्ग बनेगा फोरलेन
कैमरी से मंगाली मार्ग को फोरलेन किया जाएगा। करीब साढ़े 8 किलोमीटर लंबाई वाले इस रोड का 62 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय चंडीगढ़ भेजा है। विभागीय अफसरों के अनुसार, एस्टीमेट को टेक्निकल मंजूरी मिलते ही टेंडर लगाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बीएंडआर अफसरों का कहना है कि कभी मंजूरी मिल सकती है।
इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट को प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है। प्रस्तावित फोरलेन रोड अत्याधुनिक मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा। रोड के दोनों ओर जल निकासी और आवश्यक जगहों पर सिग्नल, स्पीड कंट्रोल मार्किंग व सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे।
आसपास के कई गांवों को मिलेगा फायदा
इस मार्ग के फोरलेन होने से कैमरी, मंगाली सहित आसपास के कई गांवों को फायदा मिलेगा। वर्तमान में यह सड़क संकरी होने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही में परेशानी आती है। विशेषकर सुबह-शाम स्कूल, कॉलेज और कार्यालय आने-जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। स्थानीय लोग काफी समय से सड़क चौड़ी करने की मांग उठा रहे थे।
मंजूरी मिलते ही चरणबद्ध तरीके से होगा काम: एसई
बीएंडआर एसई अजीत सिंह ने कहा कि फाइनल एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजा हुआ है। जल्द ही इसे हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अनुमान है कि मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से तेजी से आगे बढ़ेगा। पीडब्लूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने पहले ही इस फोरलेन का फंड मंजूर करवाया था।

