Movie prime

Haryana IIT : राजस्थान बार्डर पर हरियाणा के इस गांव में 300 एकड़ जमीन पर नई IIT, गांव पर होगी रुपये की वर्षा 

आईआईटी बनने के बाद हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान व पंजाब के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलने वाला है
 

राजस्थान के साथ लगते सिरसा जिले में नई आईआईटी बनने के संभावनाएं बढ़ गई है। हरियाणा सरकार यहां पर आईआईटी को मंजूरी देती है तो हरियाणा के सिरसा जिले के साथ राजस्थान के पास के जिलों में रोजगार के नए अवसर पैदा हो जाएंगे। जहां पर विकास की नई गति मिलने पर जमीन के रेट भी बढ़ जाएंगे। ग्राम पंचायत गांव मिठी सुरेरां की तरफ से 300 एकड़ जमीन का प्रस्ताव बनाकर हरियाणा सरकार को भेजा जा चुका है।

प्रस्ताव को भेजे हुए चार माह हो गई है और हरियाणा सरकार को इस पर अंतिम फैसला लेना है। अगर हरियाणा सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देती है तो गांव मिठी सुरेरां के लोगों पर नोटों की बारिश होगी, वहीं गांव की दूसरी जमीन के रेट पर आसमान को छूने वाले है।  मिठी सुरेरां गांव राजस्थान सीमा के पास है और पंजाब सीमा से इसकी दूरी लगभग 40 किलोमीटर है। यहां पर आईआईटी बनने के बाद हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान व पंजाब के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलने वाला है। 

आईआईटी की मंजूरी के लिए ग्राम पंचायत सक्रिय 

गांव मिठी सुरेरां में आईआईटी बनाने के लिए ग्राम पंचायत भी पूरी तरह से सक्रिय है। जहां पर अप्रैल 2025 में गांव की पंचायत ने 300 एकड़ जमीन का प्रस्ताव बनाकर सिरसा डीसी के माध्यम से हरियाणा सरकार को भेजा था। इसके बाद ग्राम पंचायत ने खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर इसी मंजूरी की मांग की थी।

इस दौरान ग्राम पंचायत ने जहां जमीन की संभावनाएं बताई थी। वहीं इस जगह पर आईआईटी बनने पर होने वाले फायदों को बारे में भी अवगत करवाया है। आपको बता दे कि हरियाणा सरकार प्रदेश में नई आईआईटी की संभावनाएं तलाश रही है। इसमें एक प्रस्ताव गांव मिठी सुरेरां का भी गया हुआ है। 

जमीन का नक्शा बनाकर सरकार के पास भेजा 

गांव मिठी सुरेरां के सरपंच सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि उनके गांव में आईआईटी बनने की प्रबल संभावना है। गांव की तरफ से भी इस प्रस्ताव का स्वागत किया है। जमीन का नक्शा बनाकर सरकार के पास भेजा हुआ है। नक्शा भेजने के बाद इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मिल चुके है। उनको पूरा विश्वास है कि सरकार उनके गांव में नई आईआईटी बनाने के लिए मंजूरी देगी।