Movie prime

New industrial area :  हरियाणा के इस शहर में नया औद्योगिक क्षेत्र होगा स्थापित, जमीन के रेटों में आएगा उछाल 

नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए डीटीपी ने सरकार को भेजा प्रस्ताव 

 

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जा रहे है। जहां पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। जहां पिछले दिनों जींद, फरीदाबाद, रेवाड़ी सहित अन्य जिलों में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए लगभग साढ़े 35 हजार एकड़ जमीन की डिमांड ई भूमि पोर्टल पर की गई है।

जहां पर जींद जिले में 12 हजार एकड़ में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होना है। इसी कड़ी में सिरसा शहर में एचएसवीपी (हुडा) सेक्टर के पास नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला नगर योजनाकार विभाग के माध्यम से प्रस्ताव भेजा गया है और लाइसेंस की मंजूरी भी अंतिम चरण में है। करीब 50 एकड़ में स्थापित होने वाले औद्योगिक क्षेत्र से लाभ होगा और आसपास के क्षेत्र में विकास के रास्ते खुलेंगे। इसके अलावा  सिरसा में प्रापर्टी में उछाल आएगा और जमीन के रेट आसामान छूने वाले है। 

सिरसा में सेक्टर के पीछे की तरफ करीब 50 एकड़ क्षेत्र में नया औद्योगिक एरिया स्थापित किया जाना है। डीटीपी यानी जिला नगर योजनाकार विभाग के माध्यम से सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है। मंजूरी मिलने के लिए अंतिम चरण में फाइल प्रोसेस है और जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है।

बताया जा रहा है कि नये क्षेत्र के एक तरफ हुडा सेक्टर है जबकि दूसरी ओर पहले से स्थापित औद्योगिक क्षेत्र यहां विभिन्न तरह के उद्योगों के लिए प्लॉट काटे जाएंगे। डेवलपमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। इसमें अलग-अलग साइज के प्लॉट काटे जाएंगे। फैक्टियां, गोदाम स्थापित किए जा सकते हैं।्र

एचएसआईआईडीसी भी करेगा एरिया का विस्तार

हिसार रोड स्थित दिल्ली पुल के पास एचएसआईआईडीसी की ओर से औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया गया है। यहां कुछ खाली जगह पड़ी थी जिसे अब विकसित किए जाने की प्लानिंग बना ली गई है। विभाग की ओर से यहां सड़कें, मुख्य गेट और पानी, सीवरेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है।

इसके बाद प्लॉट काटे जाएंगे और उनकी नीलामी की जाएगी। इंडस्ट्रीज एरिया फेज-2 के तहत होने वाले काम को जल्द शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कुछ प्लॉट की ऑक्शन (नीलामी) हो भी चुकी है।

अवैध कॉलोनियों की बजाय लाइसेंसशुदा एरिया में स्थापित करें उद्योग

विभाग के अधिकारियों का कहना है यदि किसी को कोई नया काम शुरू करना होता है तो लोग अक्सर विभिन्न अवैध कॉलोनियों में प्लॉट लेकर गोदाम, फैक्टरी आदि स्थापित कर लेते हैं। लेकिन अधिकारिक रूप से इन्हें मंजूरी नहीं मिलती। क्योंकि इसके लिए नगर योजनाकार विभाग से सीएलयू (चेंज ऑफ लैंड यूज) लेना होता है।

इसलिए अवैध रूप से बनाए गोदाम, फैक्टरी आदि पर हर समय कार्रवाई आदि का भय बना रहता है। इसलिए अधिकारियों ने सुझाव दिया कि लाइसेंसशुदा औद्योगिक क्षेत्र में काम शुरू करें। इसका लाभ ये होगा कि जगह आसानी से मिल जाएगी और इस पर लोन लेने में भी दिक्कत नहीं होगी। विभाग की ओर से कार्रवाई का भी भय नहीं रहेगा।

बारिश के सीजन के बाद शुरू होगा काम : अमनदीप

सिरसा एचएसआईआईडीसी के सीनियर मैनेजर अमनदीप सिंह औद्योगिक क्षेत्र में काम शुरू करवाया गया था लेकिन बारिश का सीजन आ जाने के कारण एक बार काम रुका है। अब सीजन खत्म होने के बाद दोबारा काम शुरू होगा। दूसरे फेज के तहत प्लॉट की नीलामी की जाएगी।

इसके लिए विभाग की ओर से ही शेड्यूल जारी किया जाएगा। हालांकि कुछ प्लॉट की नीलामी हुई है जिसका अच्छा रिस्पांस मिला है।