Movie prime

New Industrial Zone : हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 20 नए औद्योगिक जोन, प्रापर्टी के रेट छुएंगे आसमान 

नए औद्योगिक जोन बनाने के लिए सरकार द्वारा प्लान बनाया जा रहा है और इसके लिए जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। इसी के चलते जमीनों के रेट आसमान पर जाने है और किसानों को बेहतर मुआवजा मिलने वाला है

 

हरियाणा में नए औद्योगिक जोन तैयार करने पर फोकस किया जा रहा है। जहां पर नए औद्योगिक जोन बनाने के लिए सरकार द्वारा प्लान बनाया जा रहा है और इसके लिए जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। इसी के चलते जमीनों के रेट आसमान पर जाने है और किसानों को बेहतर मुआवजा मिलने वाला है।

इसी कड़ी में जिला नगर योजना (डीटीपी) ने पानीपत के कंट्रोल्ड एरिया एक से चार के लिए मास्टर प्लान-2041 का मसौदा (ड्राफ्ट) तैयार किया है। इंडस्ट्रियल शहर होने के कारण सबसे अधिक 20 औद्योगिक जोन तय किए हैं। नेशनल हाईवे 709एडी से ड्रेन-2 भैंसवाल तक 7 बड़े-बड़े औद्योगिक जोन बनाए गए हैं। पानीपत-रोहतक रेलवे लाइन के साथ दोनों ओर व नहर के साथ पांच औद्योगिक जोन बनाने का प्रस्ताव भी है।

अगले 15 वर्षों में शहर की आबादी 15 लाख तक होने की उम्मीद है। जिसे ध्यान में रखते हुए ड्राफ्ट में 9 नए रिहायशी सेक्टर तय किए गए हैं। दो सेक्टर जाटल रोड के साथ सौंधापुर के आसपास काटे जाएंगे। शेष सेक्टर ड्रेन-2 के साथ रिफाइनरी रोड एरिया में होंगे।

जिसमें तीन सेक्टर तो महमदपुर के आसपास बनाने का प्लान है। डीटीपी प्लानिंग पंकज बेनीवाल ने कहा कि प्लान बनाकर मुख्यालय भेजा है। वहां से अनुमति मिलने के बाद पब्लिक नोटिफिकेशन होगा। फिर, लोगों की आपत्ति लेने के बाद फाइनल किया जाएगा।

पानीपत में इन 20 जगह पर बनेंगे इंडस्ट्रियल जोन 

32 व 33: नांगलखेड़ी के पीछे दिल्ली-पानीपत रेलवे लाइन के पश्चिम में
34: रिफाइनरी बाइपास रोड के दाहिने गोहाना रोड और जाटल रोड के बीच में
33ए व 34एः पानीपत-रोहतक रेलवे के किनारे दोनों ओर, नहरों के बीच और नहर पार बिंझौल एरिया।
35: पानीपत-जींद रेलवे लाइन और पानीपत-अम्बाला रेलवे लाइन के साथ ड्रेन-1 के पूर्व में
35ए: पानीपत-जींद रेलवे लाइन के उत्तररा रिफाइनरी बाइपास रोड के साथ
52: गढ़ी सिकंदरपुर के अपोजिट रिफाइनरी रोड के पूर्व में
51: काबड़ी गांव के चारों ओर
54: दोनों नहर पार पानीपत-जींद रेलवे  लाइन किनारे उत्तर में
30ए: जीटी रोड के पूर्व में एनएच 709एडी के साथ।
30: नया बस अड्डा के अपोजिट चौटाला रोड के साथ
62: एनएच 709एडी व चौटाला रोड के साथ पार्क अस्पताल के पीछे
63: सेक्टर-29 पार्ट-2 के पूर्व में चौटाला रोड के साथ
64: एनएच 709एडी और चौटाला रोड के बीच डाडोला के अपोजिट उत्तर में
65: रिसालू, ऊझा व उग्राखेड़ी के चारों ओर
66: काला आम्ब के पश्चिम
67: राजाखेड़ी के चारों ओर
68: कुटानी के चारों ओर
69: भैंसवाल के चारों ओर

पानीपत में  9 नए रिहायशी सेक्टर बनाने के लिए एरिया चिह्नित

40: शिमला मौलाना के साथ
41: खोतपुरा और चंदौली के साथ
42: शिमला मोलाना के उत्तर में
48: बाबरपुर गांव के पीछे पश्चिम में
49: कछरौली के पीछे पश्चिम में
50: फरीदपुर के पीछे पश्चिम दिशा में
ड्रेन-2 के साथ रिहायशी सेक्टर बनेगा।
56: जाटल रोड सौंधापुर के चारों ओर
57: बिंझौल के पीछे पश्चिम में
58: महराणा के अपोजिट गोहाना रोड के साथ उत्तर में और पानीपत-रोहतक रेलवे लाइन के लेफ्ट में यह सेक्टर बनेगा।