Movie prime

New Namo Railway Line : राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली के बीच में बिछेगी नई नमो भारत रेलवे लाइन, इन जिलों में होगी नोटों की बारिश 

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने केंद्रीय कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। वहां से मंजूरी मिलते ही इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा। जहां पर राजस्थान, हरियाणा के किसानों व अन्य प्रॉपर्टी मालिकों पर नोटों की बारिश होने वाली है
 

देश की राजधानी दिल्ली से राजस्थान, हरियाणा की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से नया रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कारिडोर बनाने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार की तरफ से बिछाई जाने वाली नए ट्रैक के ऊपर से हाई स्पीड में नमो भारत ट्रेन को दौड़ाया जाएगा।

106 किलोमीटर लंबी इस नमो भारत रेलवे ट्रैक पर ट्रेन हाई स्पीड में दौड़ेंगी और राजस्थान, हरियाणा के यात्रियों का सफर का टाइम आधा हो जाएगा। इस रेलवे ट्रैक को शुरू करने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने केंद्रीय कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। वहां से मंजूरी मिलते ही इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा।

जहां पर राजस्थान, हरियाणा के किसानों व अन्य प्रॉपर्टी मालिकों पर नोटों की बारिश होने वाली है। आपको बता दे कि यह रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कारिडोर दिल्ली के सराय काले खां से राजस्थान के नीमराणा तक बिछाया जाएगा। इसके काम को तीन चरण में पूरा किया जाएगा।

इसके तहत पहले चरण में दिल्ली के सराय काले खां से गुरुग्राम तक बिछाया जाएगा। इसके बाद गुरुग्राम से राजस्थान व तीसरे चरण में राजस्थान के विभिन्न जिलों से होते हुए नीमराणा तक बिछाई जाएगी। तीसरे चरण में ट्रैक का नमो भारत जिसके लिए ट्रैक तैयार करने की हो रही तैयारी इंटरनेट मीडिया रेवाड़ी और अलवर तक विस्तार किया जाना है। 

फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने की योजना 

केंद्र सरकार की तरफ से राजस्थान, हरियाणा की कनेक्टिविटी को दिल्ली के साथ-साथ उत्तरप्रदेश से भी बढ़ाई जाएगी। सरकार के प्लान के तहत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कारिडोर को फरीदाबाद से उत्तरप्रदेश में जेवर में बने एयरपोर्ट तक विस्तार करने की योजना है।

इस ट्रैक पर नमो भारत करीब 180 किलोमीटर की गति से दौड़ेगी। प्रत्येक आठ किलोमीटर की दूरी पर स्टेशन होंगे। गुरुग्राम तथा फरीदाबाद में मेट्रो स्टेशन से नमो भारत की कनेक्टिविटी के लिए इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट का चार साल में पूरा करने की योजना है। 

इन शहरों के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा 

राजस्थान से हरियाणा से होते हुए दिल्ली तक बनाए जाने वाले नमो भारत रेलवे ट्रैक से कई जिलों को फायदा होने वाला है। इससे हरियाणा के गुरुग्राम, रेवाड़ी, फरीदाबाद के लोगों को फायदा होगा। इसके अलावा गुरुग्राम, मानेसर, धारूहेड़ा, भिवाड़ी, बावल की औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले लोगों को लाभ होगा। इसके अलावा राजस्थान अलवर, नीमराण के लोगों को सीधा फायदा होगा। दिल्ली- जयपुर हाईवे तथा तथा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव कम होगा।