New National Highway : भारतमाला परियोजना के तहत बनेंगे तीन नेशनल हाईवे, प्रापर्टी मालिकों पर होगी नोटों की बारिश
केंद्र सरकार की तरफ से भारतमाला परियोजना के तहत तीन नए नेशनल हाईवे की सौगात दी है। इन नेशनल हाईवे के निर्माण के बाद हरियाणा की पंजाब, राजस्थान व दिल्ली के साथ सुपरफास्ट कनेक्टिविटी हो जाएगी। इन तीनों ही नए नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए सरकार द्वारा जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा और किसान व दूसरी प्रॉपर्टी मालिकों के ऊपर नोटों की बारिश होगी।
इसके साथ हरियाणा के कई जिलों की देश की राजधानी दिल्ली के साथ सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। जहां पर घंटों का सफर मिनटों में आ जाएगा। जहां पर इन नेशनल हाईवे के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, वहीं इसके साथ लगती हुई जमीन के रेट भी आसमान को छूने वाला है। केंद्र सरकार की तरफ से इन नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए मंजूरी दी जा चुकी है।
इन हाईवे के निर्माण से न केवल आम लोगों की यात्रा आसान होगी, बल्कि इन इलाकों में जमीन की कीमतों में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी की संभावना है। इससे किसानों और जमींदारों को आर्थिक लाभ मिल सकता है।
केंद्र सरकार की तरफ से इन तीन नए नेशनल हाईवे के निर्माण की दी मंजूरी
केंद्र सरकार की तरफ से हरियाणा के अंदर काफी नेशनल हाईवे का निर्माण किया गया है। जहां पर हरियाणा की दूसरे राज्यों से सीधी कनेक्टिविटी हो गई है। इसके अलावा अब तीन नेशनल हाईवे के निर्माण के बाद हरियाणा की पंजाब, राजस्थान व दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। केंद्र सरकार की तरफ से पानीपत से डबवाली हाईवे की मंजूरी दी गई है।
यह नेशनल हाईवे पानीपत, जींद, हिसार, सिरसा से होते हुए जाएगा। यह नेशनल हाईवे राजस्थान के बार्डर तक पहुंच जाएगा। इसी तरह दूसरे नेशनल हाईवे का निर्माण अंबाला से दिल्ली तक किया जाएगा। जबकि तीसरे नेशनल हाईवे का निर्माण हिसार से रेवाड़ी तक बनाया जाएगा।
इस नेशनल हाईवे का सफर भी हरियाणा से राजस्थान बार्डर तक पूरा हो जाएगा। इन सड़कों के निर्माण से जी.टी. रोड पर लगने वाले भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी और दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, तथा जम्मू-कश्मीर के बीच यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।