New Railway Line : यहां बिछेगी 67 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन, किसानों पर होगी पैसों की बारिश
Chitouni-Tamkuhi New railway line : केंद्र सरकार ने उत्तरप्रदेश को नई रेल परियोजना की सौगात दी है। केंद्र सरकार ने छितौनी-तमकुही रेल लाइन की मंजूरी दी है। हालांकि इस रेल लाइन की मांग 18 साल से हो रही थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इस रेल लाइन को मंजूरी दी है। हालांकि इस रेलवे लाइन का शिलान्यास वर्ष 2007 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने द्वारा किया गया था, लेकिन बजट की कमी के चलते इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। इसके बाद से इस रेल परियोजना को लेकर डिमांड की जा रही थी, लेकिन अब सरकार ने 18 साल बाद इसकी स्वीकृति देकर लोगों की उम्मीद को जगाया है।
477 करोड़ रुपये से पूरी होगी रेल परियोजना
रेलवे विभाग के अनुसार छितौनी-तमकुही रेल लाइन की लंबाई 67 किलोमीटर होगी। इस रेलवे लाइन के लिए 477 करोड़ रुपये का बजट बनाया है। जहां पर रेल परियोजना पर आने वाले गांवों में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जहां पर किसानों को रेलवे विभाग द्वारा मुआवजे के तौर पर मोटी राशि दी जाएगी। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र की जमीन के रेट भी आसमान को छूने वाले है।
रेलवे लाइन से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
छितौनी-तमकुही रेल लाइन को बिछाने के अलावा पुलों के निर्माण और स्टेशनों के आधुनिकीकरण का काम शामिल है। पूर्ण होने पर यह रेल लाइन पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास की नई राह खोलेगी। इस रेल लाइन से कुशीनगर, तमकुही और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी. किसानों के उत्पाद का परिवहन आसान होगा, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा इन क्षेत्र के लोगों का ट्रेन मार्ग से बेहतर सफर शुरू हो सकेगा। जहां पर पास के शहरों से कनेक्टिविटी होने से व्यापार की संभावनाएं भी बढ़ जाएगी।