New Ring Road : दिल्ली-लुधियाना होते हुए माता वैष्णो देवी का रास्ता हो जाएगा दस किमी कम, रिंग रोड का होगा विस्तार
करतारपुर से माता वैष्णो देवी के दरबार और जालंधर सिटी से अमृतसर जाने वालों का आधे घंटे का समय बचेगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने स्पेशल सर्वे के बाद करतारपुर कस्बे की बगल में नया फ्लाईओवर बनाने की योजना तैयार कर ली है। इससे 10 किलोमीटर से ज्यादा सफर घट जाएगा। वहीं, शहर के अंदर वाहनों की गिनती कम होने से प्रदूषण कम होगा।
भारत माला परियोजना के तहत तैयार हो रहे दिल्ली जम्मू कटरा एक्सप्रेस-वे और जालंधर के चारों तरफ से गुजरने वाली रिंग रोड का विस्तार होने जा रहा है। पुराने प्रोजेक्ट में करतारपुर का पश्चिम वाला हिस्सा साथ अटैच नहीं था। इससे दिल्ली से आने वाले वाहनों को जालंधर सिटी से होकर गुजरना पड़ रहा है। अब इस का हल निकाला गया है।
सात किमी. लंबा होगा पुल
नया हाईवे करीब 7 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें 3 किलोमीटर हिस्सा रिंग रोड व दिल्ली-जम्मू-कटरा से जुड़ेगा। प्रोजेक्ट की कीमत करीब 5 हजार करोड़ है। इसमें नए फ्लाईओवर और हाईवे पर करीब 10 करोड़ रुपए लागत आएगी। अभी रिंग रोड का काम हवेली और रायपुर-रसूलपुर के पास चल रहा है। इसका एक हिस्सा पहले सूरानुस्सी के पास जोड़ा जाना था। अब बदलाव किया गया है।
सिटी के लोग चहेडू या किशनगढ़ के पास से चढ़ सकेंगे पुल पर
नेशनल हाईवे अथॉरिटी के सर्वे के अनुसार जालंधर शहर से एक घंटे में 20 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। इनमें से ज्यादातर वाहन अमृतसर और जम्मू की तरफ जाने वाले होते हैं। करतारपुर के पास तैयार होने वाले फ्लाईओवर का जब हिस्सा दिल्ली-जम्मू-कटरा और रिंग रोड के साथ जुड़ जाएगा तो 20 हजार वाहनों को सिटी में दाखिल नहीं होना पड़ेगा। सिटी के लोग चहेडू या किशनगढ़ के पास से पुल पर चढ़ सकेंगे। दूसरी तरफ इस बारे दिल्ली-जम्मू-कटड़ा प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी जतिंदर सिंह ने बताया कि मार्च के बाद काम शुरू हो जाएगा।
यहां आकर जुड़ेगा रिंग रोड
नया तैयार हो रहा रिंग रोड नकोदर रोड पर गांव कंग साहबू से शुरू होकर प्रतापपुरा, फोलड़ीवाल, जालंधर कैंट और जालंधर-अमृतसर हाईवे को जोड़ेगा। इस परियोजना का मुख्य लक्ष्य शहर के अंदर ट्रैफिक के बोझ को कम करना और मालवा क्षेत्र से हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों तक यात्रा को सुविधाजनक बनाना है। सिटी में 7 किमी. लंबा फ्लाईओवर बेगोवाल, नडाला, अलीपुर के साइड से ही गुजर जाएगा।

