Movie prime

New Underpass : दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे पर पांच करोड़ से बनेगा नया अंडरपास, बिना बाधा के फर्राटा भरेंगे वाहन 

 

अंडरपास निर्माण के लिए विभाग ने करीब तीन माह पहले सरकार को प्रस्ताव भेजा था। यह फाइल मुख्यमंत्री के पास पहुंच गई। विभागीय अफसरों का दावा है कि इस सप्ताह फाइल पर हस्ताक्षर होने के साथ ही सिंतबर माह में टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा

दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे पर वाहन बिना किसी बाधा के फर्राटा भरे इसके लिए नए अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। यह अंडरपास रोहतक  में दिल्ली बाईपास के पास बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के सामने बनाया जाएगा। इसके बाद दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन बिना किसी बाधा के फर्राटा भरेंगे।

फिलहाल यहां पर सड़क हादसे होते है। इसके चलते लोक निर्माण विभाग ने यहा पर अंडरपास बनाने का फैसला लिया है। इस पर करीब 5 करोड़ की लागत से अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। अंडरपास निर्माण के लिए विभाग ने करीब तीन माह पहले सरकार को प्रस्ताव भेजा था। यह फाइल मुख्यमंत्री के पास पहुंच गई। विभागीय अफसरों का दावा है कि इस सप्ताह फाइल पर हस्ताक्षर होने के साथ ही सिंतबर माह में टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा, ताकि अंडरपास निर्माण का कार्य अक्टूबर माह से शुरु करा दिया जाए।

क्योंकि अंडरपास निर्माण का कार्य 2026 के दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसलिए विभागीय अधिकारी इस कार्य को तेजी से कराने में जुटे है। बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के अंडरपास का निर्माण होने के साथ ही देश की राजधानी को जोड़ने वाले मार्ग पर यातायात व्यवस्था भी बाधित न हो।

विवि के सामने पहले बना था फुटओवर ब्रिज

हादसों को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग ने बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के सामने दिल्ली बाईपास मार्ग पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया था, लेकिन छात्र छात्राओं के साथ स्टाफ इसका प्रयोग सड़क पार करने में नहीं करते थे। इसके बाद विभाग ने ध्वस्त करा दिया था। इससे भविष्य में फुटओवर ब्रिज से कोई हादसा न हो।

लोक निर्माण एक्सईएन अरुण कुमार ने बताया कि बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के सामने अंडर पास का निर्माण कराया जाएगा। जिसका प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया था। जिस पर इसी सप्ताह मुहर लग सकती है। निर्माण कार्य पर 5 करोड़ का बजट खर्च होगा। निर्माण कार्य 2026 तक पूरा करा दिया जाएगा। ताकि यहां होने वाले हादसों को रोका जा सके।