Movie prime

अब एफआईआर देखने के लिए मोबाइल पर आएगा ओटीपी

पोर्टल पिछले करीब 20 दिनों से बंद
 

देश में बढ़ रहे साइबर अपराध  में आनलाइन ठग पुलिस की एफआईआर को भी प्रयोग कर रहे थे। जहां पर ठग गिरोह द्वारा एफआईआर से पीड़ित या आरोपी का नंबर लेकर उसके पास फोन करते थे  और डर दिखाकर रुपये मांगते थे। पुलिस ने ऐसी ठगी को रोकने के लिए नया तरीका निकाला है  और अपनी वेबसाइट को अपडेट कर दिया है। अब कोई भी एफआईआर बिना ओटीपी के नहीं खुलेगी। एफआईआर देखने के लिए पहले मोबाइल नंबर देना होगा और उसके बाद ओटीपी डालने के बाद ही

पुलिस विभाग की ओर से हर समय पोर्टल को अपडेट करवाया जा रहा है। हर समय पोर्टल पर प्रदेश भर के जिलों के अपराधों की आनलाइन एफआइआर दर्ज की जाती है। यह पोर्टल पिछले करीब 20 दिनों से बंद है। पुलिस का कहना है कि इसे अपडेट किया जा रहा है। करीब 20 दिन से इसका पेज नहीं खुल रहा था।

शुक्रवार को इसका पेज ओपन हुआ तो इसमें मोबाइल नंबर व ओटीपी मांगी जा रही थी, हालांकि मोबाइल व कैप्चा नंबर डालने के बावजूद भी अभी तक एफआइआर ओपन नहीं हो पा रही है, क्योंकि यह साइट अभी पूरी तरह से अपडेट नहीं की जा सकी है। 

पोर्टल अपडेट हो जाने के बाद अपराध पर लगेगा अंकुश
 

ठगी से लोगों को बचाने व सुरक्षा की दृष्टि से हर समय पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है क्योंकि हाल ही में पोर्टल से नंबर लेकर साइबर ठगी करने के मामले भी सामने आ चुके है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ बदलाव व सुधार किए जा रहे हैं। इसे जल्द ही फिर से चालू किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है पोर्टल अपडेट होने के बाद साइबर ठग इस पर से किसी तरह का नंबर नहीं ले सकेंगे। ठगी के मामलों में अंकुश लग सकेगा।