Movie prime

ओडीशा में विधायकों की बल्ले बल्ले हो गयी, इन विधायकों का वेतन एक साथ तीन गुना बढ़ गया

 

RNE Network.

ओडिशा के विधायकों की वेतन के मामले में बल्ले बल्ले हो गयी। एक कर्मचारी को वेतन बढ़वाने के लिए लंबा आंदोलन करना पड़ता है। उसके बाद भी कुछ ही वेतन बढ़ता है। मगर ओडीशा के विधायकों का वेतन तो एक झटके में ही तीन गुना बढ़ गया।
 

ओडिशा विधायकों के वेतन को तीन गुना करने में थोड़ा सा ही समय लगा और सर्वसम्मति से वेतन बढ़ाने का विधेयक पारित हो गया। पक्ष व विपक्ष वेतन को तीन गुना करने के मामले में एक राय थे, कोई टकराव ही नहीं था।
 

ओडिशा विधानसभा में मंगलवार को विधायकों, पूर्व विधायकों, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और स्पीकर सहित अन्य पदाधिकारियों के वेतन - भत्तों में तीन गुना वृद्धि वाले विधेयक को मंजूरी दे दी। विधायकों को मिलने वाला मासिक पैकेज अब 1.11 लाख रुपये से बढ़कर 3.45 लाख रुपये हो गया। यह बढ़ोतरी जून 2024 से प्रभावी होगी।

FROM AROUND THE WEB