Movie prime

बाढ़ नियंत्रण दीवारों के नाम पर अफसरों ने किया करोड़ों का घोटाला

 

MP News: दमोह जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बाढ़ नियंत्रण और नदी सुरक्षा दीवारों के निर्माण में भारी गड़बड़ी सामने आई है। अफसरों ने गुणवत्ता की अनदेखी करते हुए आधे-अधूरे दीवारें बनवाईं और फिर भुगतान कर दिया। शिकायतों के बाद जांच बैठाई गई, जिसमें गड़बड़ी के सबूत मिले। जांच टीम ने उपयंत्री, सरपंच और सचिव पर कुल 89 लाख 05 हजार रुपये की रिकवरी की सिफारिश की, लेकिन इसके बावजूद अफसरों ने छिपा-छिपाकर भुगतान कर दिया।

हटा जनपद की तीन ग्राम पंचायतों में बाढ़ नियंत्रण और नदी सुरक्षा दीवारों के निर्माण के नाम पर की गई जमीनी जांच के आधार पर भुगतान किए गए। जांच में सामने आया कि बाढ़ नियंत्रण दीवारों का निर्माण केवल आधा हुआ था, फिर भी संबंधित जिम्मेदारों ने भुगतान कर दिया।

इटवा छक्का में बाढ़ नियंत्रण दीवार के निर्माण के लिए 22 लाख 54 हजार रुपये का भुगतान किया गया, लेकिन केवल एक घाट का निर्माण किया गया। इसी तरह, ग्राम निवास में 73.15 लाख रुपये की स्वीकृति के बावजूद, केवल 42 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई। मलवारा पंचायत में 58.64 लाख रुपये स्वीकृत थे, लेकिन आधे काम पर ही 24.12 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा सामनेहरदुआ उमराव पंचायत में 57.78 लाख रुपये स्वीकृत थे, लेकिन मौके पर काम न होने पर 22 लाख 50 हजार रुपये की अनियमितता पाई गई।

जांच में पाया गया कि बिना प्राकलन के अधिकारियों ने भुगतान कर दिया। सीईओ ने रोकने के आदेश दिए थे, लेकिन फिर भी भुगतान कर दिया गया। ये सभी कार्य मनरेगा के तहत किए गए, जिनमें गैर अनुमत्य कार्य शामिल थे। जांच के बावजूद, संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई और भुगतान जारी कर दिया गया।