Movie prime

Teej Festival : तीज उत्सव पर चलेगी एक हजार स्पेशल बस, हरियाणा सरकार ने दिया तोहफा

लंबी दूरी वाले सीईटी परीक्षार्थियों के लिए बनेंगे इंटरचेंज प्वॉइंट
 

हरियाणा सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर्व की तरह ही तीज उत्सव पर स्पेशल बसों का संचालन करेगा। तीज उत्सव हरियाणा में प्रमुख रूप से मनाया जाता है। हरियाणा सरकार ने तीज उत्सव पर हरियाणा सरकार द्वारा भी स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें तीज उत्सव पर बसों का संचालन सरकार द्वारा मनाया जा रहे उत्सव में लग जाती है।

इसके कारण यात्रियों को परेशानी होती है, लेकिन हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि एक जगह से दूसरी जगह पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए एक हजार स्पेशल बस चलाने का फैसला लिया है। इसके कारण यात्रियों को तीज पर्व पर घर जाने में परेशानी नहीं होने वाली है। 

लंबी दूरी वाले सीईटी परीक्षार्थियों के लिए बनेंगे इंटरचेंज प्वॉइंट

सीईटी के दौरान 100 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाले परीक्षार्थियों के लिए इंटरचेंज प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। जिससे ट्रांसफर प्रक्रिया सरल और प्रभाषी बन सके। परीक्षार्थियों को सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। परीक्षा के लिए लगभग 1500 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो हरियाणा के 22 जिलों और चंडीगढ़ में स्थित हैं।

परीक्षार्थियों की सुगम और समय पर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा लगभग 9200 रोडवेज बसों की तैनाती की जा रही है। यह बसें राज्य के 24 डिपो और 13 उप-डिपो से संचालित की जाएंगी। परीक्षार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा विधि की जानकारी https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ लिंक पर जाकर अनिवार्य रूप से दर्ज करें। उपलब्ध यात्रा विकल्पों में स्वयं का वाहन, कारपूल, रोडवेज बस अथवा निजी परिवहन शामिल हैं।