Movie prime

समोसे पर संग्राम: समोसा नहीं लाने पर पंचायत बुलाई, मायके वालों ने पीटा

 

RNE Network.

भारतीय समाज में पति को परमेश्वर का दर्जा हासिल है। पति पत्नी के सम्बन्ध पर समाज में अनेक प्रेरक कथाएं भरी पड़ी है। अनेक त्यौहार व व्रत इन संबंधों की मजबूती के लिए चलन में है। पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने के त्यौहार भी है।
 

मगर भौतिकवादी युग मे अब इन संबंधों पर भी बड़ा असर डाल दिया है। घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की है। जहां समोसा नहीं लाने पर पति की पिटाई कर दी गई।
 

उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में समोसा लाने की डिमांड पति ने जब पूरी नहीं की तो पत्नी ने पंचायत बुला ली। जहां उसके मायके वालों ने पति शिवम और परिजनों को पीटा। घटना का वीडियो वायरल है। पीड़ित की मां की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अनेक धाराओं में केस दर्ज किया है।