ग्रामीण स्कूलों में अब पंचायत कराएगी सफाई, शुरुआत 77 पीमश्री स्कूलों से की जा रही है
Jan 7, 2026, 11:07 IST
RNE Network.
अब पंचायत राज विभाग स्कूलों में शौचालय और परिसर की सफाई करायेगा। इस तरह के आदेश सरकार के स्तर पर जारी कर दिए गए है।
स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) की निदेशक सलोनी खेमका ने आदेश जारी किए है कि सभी सरकारी स्कूलों के शौचालय और परिसर की सफाई नियमित रूप से हो। स्कूलों के बाहर और चारदीवारी के अंदर कचरा इक्कट्ठा करने का काम संवेदकों को दिया गया है ताकि बच्चों को साफ सुथरा माहौल मिल सके। शुरुआत 77 पीमश्री स्कूलों से की जा रही है। इसके बाद पंचायतें अपने अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों में सफाई का काम दिखेंगी।

