Movie prime

Haryana update : हरियाणा के इस शहर में प्रत्येक सोमवार को बाजार रहेंगे बंद, प्रशासन ने लिया फैसला 

ई-रिक्शा और थ्री-व्हीलर वाहनों पर 1 सितंबर से तारीख के अनुसार ऑड-ईवन सिस्टम लागू किया जाएगा। इस दौरान कोई भी ई रिक्शा चालक इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके चालान किए जाएंगे।
 

हरियाणा के उद्योग नगरी के तौर पर जानी जाने वाली पानीपत में प्रशासन ने बड़ा अहम फैसला लिया है। शहर को जाम मुक्त करने व साफ सफाई को मजबूत करने के लिए प्रशासन ने अहम फैसल लिए गए है। रोड सेफ्टी की अहम बैठक में तीन बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें पहला प्रस्ताव ई-रिक्शा और थ्री-व्हीलर वाहनों पर 1 सितंबर से तारीख के अनुसार ऑड-ईवन सिस्टम लागू किया जाएगा।

इस दौरान कोई भी ई रिक्शा चालक इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके चालान किए जाएंगे। यह फैसला शहर को जाम से राहत दिलाने के लिए लिया गया। इसके अलावा दूसरा बड़ा अहम फैसला लिया गया कि पानीपत शहर के सभी बाजार एक ही दिन में बंद रहेंगे। इसलिए पूरे शहर को बंद करने का निर्णय लिया गया और फैसला लिया कि हर सोमवार को पानीपत शहर के सभी बाजार बंद रहेंगे और इस दौरान कोई दुकान नहीं खुली होगी।

इसके अलावा जाम की समस्या से निपटने के लिए सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक मुख्य बाजारों में वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी। इसके लिए हर बाजार की एंट्री पर ऑटोमेटिक वैरिकेड्स लगाए जाएंगे। शहर में कॉमर्शियल इस्तेमाल होने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस बैठक में अधिकारियों की लापरवाही पर डीसी और विधायक दोनों ने सख्त तेवर दिखाए।

खाली चलते हैं ऑटो-ई-रिक्शा, इसलिए ऑड-ईवन जरूरी

बढ़ते ई-रिक्शा और श्री-व्हीलर की संख्या ने ट्रैफिक जाम की समस्या को और बढ़ा दिया है। विधायक विज ने कहा कि चंडीगढ़ और पंचकूला की तर्ज पर इन वाहनों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम लागू किया जाए। डीसी ने कहा कि सवारियां उतनी ही है, खाली चलाने से कमाई नहीं हो रही। अभी तेल फूंककर जितनी कमाई 30 दिनों में हो रही, उतनी 15 दिनों में ही होगी। 1 सितंबर से गाड़ियों के नंबर के आखिरी अंक के आधार पर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होगा।

टो-वैन नहीं खरीद रहे निगम वाले

लंबे समय से पेंडिंग टो-वैन खरीदने के मुद्दे पर डीसी ने नगर निगम के अफसर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि तुम्हें घर की गाड़ी खरीदने में घंटे नहीं लगते, सरकारी काम में देरी क्यों?" उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बैठक से पहले अगर टो-वैन नहीं खरीदी गई तो चार्जशीट करेंगे। इसके अलावा, बैठक में सभी रेहड़ी धारकों को अपनी रेहड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने का आदेश दिया गया है। जो लोग रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सड़कों पर शराब पी तो होगी कार्रवाई

विधायक विज ने मॉडल टाउन में मीट व सोडा-पानी की दुकानों के सामने रात को शराब पीने वालों पर केस दर्ज करने को कहा। सीसीटीवी कैमरे ने लगाने के मुद्दे पर डीसी ने कहा, "मैं 2 करोड़ रुपए देने को तैयार हूं, लेकिन तुम लोग 5 साल से एक एजेंसी नहीं ढूंढ पा रहे हो।" उन्होंने उसी कंपनी से 20 कैमरे लगवाने को कहा जिसने जीटी रोड पर कैमरे लगाए हैं।