Movie prime

Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज की नई पहल, अब यात्रियों को मिलेगी बस की लाइव लोकेशन 

हरियाणा रोडवेज की बसों की रेलवे की तर्ज पर लाइव जानकारी ऑनलाइन होगी। कौन सी बस कहां है, इसका पता चलेगा। बस अड्डे पर स्क्रीन भी लगाई जाने की तैयारी है।
 

हरियाणा रोडवेज विभाग ने रेलवे की तर्ज पर नई पहल की है। इस योजना के तहत यात्रियों को अब बस के इंतजार में बस स्टैंड पर खड़ा नहीं होना पड़ेगा, ब्लकि अपने मोबाइल के माध्यम से उसकी सही लोकेशन का पता लगा सकेंगे और तय समय पर ही बस अड्डे पर पहुंच पाएंगे। अब हरियाणा रोडवेज की बसों की रेलवे की तर्ज पर लाइव जानकारी ऑनलाइन होगी।

कौन सी बस कहां है, इसका पता चलेगा। बस अड्डे पर स्क्रीन भी लगाई जाने की तैयारी है। रोडवेज बसों के लाइव ट्रैकिंग के लिए मैनेजमेंट इनफारमेशन सिस्टम (एमआईएस) से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट में हरियाणा रोडवेज की वातानुकुलित बसों को लाइव ट्रैकिंग से जोड़ा गया है। अब डिपो की सभी बसों को इस सिस्टम से जोड़ते हुए अपग्रेड किया जा रहा है। सिस्टम के अपग्रेड होने पर जनजन तक सुविधा पहुंचाने के लिए मोबाइल एप भी बनेगा। डिपो की 120 बसों को आनलाइम सिस्टम में अपग्रेड किया जा रहा है।

रोडवेज के ट्रैकिंग सिस्टम को आम लोगों के लिए अभी सरकार की जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध कराया गया है। यात्री किसी भी समय बस की वर्तमान लोकेशन और स्टेट्स देख सकते हैं। हरियाणा परिवहन मुख्यालय से एप विकसित किया जा रहा है। सभी डिपो से एसी व सामान्य बस नंबर के हिसाब से बने रूट और बस अड्डे से चलने व गंतव्य तक पहुंचने के टाइल टेबल का ब्योरा मुख्यालय ने मांगा है।

हरियाणा राज्य परिवहन विभाग यह सेवा 26 जनवरी तक पूरी तरह से चालू करेगा। मोबाइल के एप पर रूट डालते ही स्टेशन, बस नंबर सहित सभी जानकारी मिल जाएगी। रोडवेज जीएम विक्रम कंबोज ने कहा कि ऑनलाइन सर्विस पर काम चल रहा है, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस सेवा का आमजन लाभ उठा सकेंगे। वहीं, अब यात्रा करने वाले को टिकट के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा मिलेगी। बस कंडक्टर के पास टिकट बनाने की मशीन को अपग्रेड किया जाना है।

FROM AROUND THE WEB