Movie prime

स्टाफ की भारी कमी, अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज

 

Chhatarpur News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर में चंदला, सरबई, गौरिहार, टटम और सिंहपुर सहित कई इलाकों के मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। क्षेत्रफल और जनसंख्या के लिहाज से मरीजों की संख्या अधिक रहती है, लेकिन अस्पताल में मात्र एक डॉक्टर पदस्थ है जबकि 7 पद स्वीकृत हैं।

डॉक्टर की भारी कमी के कारण मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। ओपीडी, पोस्टमार्टम और इमरजेंसी जैसी जिम्मेदारियों का पूरा भार एक ही डॉक्टर पर है। बीएमओ का चार्ज भी इसी डॉक्टर के पास है, जिससे वे अक्सर मीटिंग और अन्य सरकारी कार्यों में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है या उन्हें बाहर निजी झोलाछाप चिकित्सकों की ओर रुख करना पड़ता है।

स्टाफ की स्थिति भी चिंताजनक है। अस्पताल में 8 वार्ड ब्वाय के पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में केवल 2 वार्ड ब्वाय कार्यरत हैं। हाल ही में डॉक्टर सहित 4 कर्मचारियों का स्थानांतरण हो गया है, पर अब तक किसी की नई पदस्थापना नहीं हुई।स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों और स्टाफ की गंभीर कमी के चलते मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। शासन-प्रशासन से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द डॉक्टर और स्टाफ की नियुक्ति की जाए।