तिरुवनंतपुरम के महापौर वी वी रमेश को मोदी की बधाई, केरल में वामपंथ का किला ढहाकर भगवा पहली बार फहराया है
RNE Network.
केरल के तिरुवनंतपुरम नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर वी वी रमेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर बधाई दी है। पीएम मोदी ने केरल के भाजपा नेतृत्त्व को भी इस बड़ी सफलता पर बधाई दी ।
भाजपा ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम की 101 सीटों में से 50 सीटें जीती थी। इस जीत के कारण ही यहां भाजपा से पहला मेयर बना। इस नगर निगम पर सीपीआई ( एम ) के नेतृत्त्व वाले एलडीएफ का अब तक कब्जा था।
केरल के निकाय चुनाव में एनडीए ने तिरुवनंतपुरम कोर्पोरेशन में जीत हासिल कर वामपंथ का किला ढहाया है। इसी क्रम में नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम के महापौर वी वी को पत्र भेजकर केरल की राजधानी में पहली बार सत्ता में आने पर उन्हें और भाजपा नेताओं को बधाई दी है।
यहां से सांसद है शशि थरूर:
इस सीट पर एक तरफ भाजपा ने जहां वामपंथ को हराया है वहीं कांग्रेस को भी शिकस्त दी है। तिरुवनंतपुरम सीट से वर्तमान में कांग्रेस से शशि थरूर सांसद है, जो पूर्व मंत्री भी है। हालांकि थरूर और कांग्रेस के बीच अभी सम्बंध मधुर नहीं है। भाजपा की जीत को थरूर व कांग्रेस की टकराहट से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

