Movie prime

Police Crook Encounter : हरियाणा पुलिस व बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़, बदमाशों की फायरिंग में एक गोली एएसआई की छाती में लगी, बची जान 

 

जींद, झज्जर, रेवाड़ी, रामपुरा के थानों में 12 मामलों में फरार चल रहे बदमाशों की हरियाणा पुलिस के जवानों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। इसमें बदमाश द्वारा चलाई गई एक गोली टीम में शामिल पुलिस कर्मी की छाती पर लगी, लेकिन वह पुलिस कर्मी बुलट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उसकी जान बच गई।

पुलिस ने इस दौरान पुलिस बदमाशों के पांव में गोली मारकर पड़कर लिया, जबकि दो बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में दाखिल करवाया गया है। आरोपियों की पहचान बदमाश हर्ष उर्फ तोतला, नीरज उर्फ अज्जु, विकार्स उर्फ मोटू और रितिक के तौर पर हुई है।

 पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो अवैध पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस व एक मैगजीन बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों पर रामपुरा, सदर रेवाड़ी, शहर रेवाड़ी, असोदा झज्जर, सिविल लाइन जींद थानों में 12 से ज्यादा हत्या, लूट-डकैती, हत्या प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज हैं। 

बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश 

सीआइए स्टाफ रेवाड़ी की टीम को सूचना मिली थी कि हत्या, लूटपाट, हत्या के प्रसास के मामले में फरार चल रहे शातिर बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर रात को सीआइए रेवाड़ी के इंचार्ज सुमेर सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे। जहां पर टीम ने धारूहेड़ा की ओर से आ रही एक स्विफ्ट का पीछा करना शुरू कर दिया। लेकिन बदमाशों ने जब टीम को देखा तो उन्होंने कार की स्पीड बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगे।

पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाश जीतपुर से मीरपुर के बीच में कच्चे रास्ते पर चलने लगे। जब पुलिस की टीम ने पीछा जारी रखा तो बदमाशों ने कार रोककर पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। इसमें टीम में शामिल एएसआई अक्षय की तरफ से फायरिंग कर दी और एक गोली उनकी छाती में लगी, लेकिन एएसआई अक्षय द्वरा बुलेट प्रूफ जैकेट पहने के कारण उसकी जान बच गई।

टीम ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने फिर से फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चला दी। कार्रवाई में 2 को पैर में गोली लगी और 2 बदमाशों ने सरेंडर कर दिया।

बदमाशों पर हत्या का आरोप

पुलिस का कहना है कि 15 अक्टूबर को मुख्य आरोपी हर्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक शख्स के साथ मारपीट की थी, पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 17 अक्टूबर को हर्ष और उसके साथियों के खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास और गैंगस्टर व SC/ST एक्ट में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने इसी मामले में अपराधी हर्ष पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

FROM AROUND THE WEB