Movie prime

power cut : गुरुग्राम में पांच दिन तक रहेगा पावर कट, रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के लिए बिजली लाइन होगी शिफ्ट 

बिजली निगम ने पावर कट को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है।
 

गुरुग्राम में रविवार से लेकर अगले पांच दिनों तक दिन के समय पावर कट रहने वाला है। इसके लिए बिजली निगम की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया है। बिजली निगम द्वारा लाइनों को शिफ्ट करने के चलते गुरुग्राम के काफी हिस्से में बिजली गुल रहने वाली है। इसके चलते लोगों को परेशानी हो सकती है।

आपको बता दे कि गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) मेट्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। इसलिए इस क्षेत्र में आने वाली बिजली लाइनों को शिफ्ट करने के काम की शुरुआत की गई है। इसके कारण इन क्षेत्र में बिजली लाइन शिफ्ट का काम दिन के समय चलने वाला है। इसलिए इस दौरान बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी और निगम की तरफ से इसके लिए लगातार पांच दिन का परमेंट लिया गया है। 

बिजली निगम द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, RRTS को लेकर बिजली लाइनों को इसलिए शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि निर्माण कार्य में किसी तरह की कोई समस्या सामने ना आए। विभाग ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने जरूरी उपकरणों को पहले से चार्ज कर लें, साथ ही बिजली बैकअप की व्यवस्था का भी इंतजाम किया जा सकता है, ताकि बिजली गुल के वक्त असुविधा से बचा जा सके।

गुरुग्राम के इस क्षेत्र में पांच दिन तक बिजली रहेगी गुल

बिजली निगम ने कट को लेकर शेड्यूल जारी किया है। इसके बारे में इन क्षेत्र में सूचित कर दिया है। बिजली निगम के शेड्यूल के अनुसार रामपुरा फीडर पर 2 नवंबर से 6 नवंबर तक सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी। गुज्जर, शिकोहपुर और सियानों फीडर पर 4 नवंबर को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।

मानेसर के सेक्टर-81, हल्दीराम, एयरकॉन, पिकॉडली, परपटी, नखडोला, काकरोला, नवादा और हयातपुर के फीडर पर 2 नवंबर को सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक और 9 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

आरआरटीएस प्रोजेक्ट अहम फैसला

रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सभी तैयारी कर ली है। काम पूरा होते ही बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। RRTS मेट्रो प्रोजेक्ट को एरिया की कनेक्टिविटी सुधारने और ट्रैफिक जाम कम करने के दिशा में अहम फैसला माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने विभाग से कहा है कि जब भी इस तरह की परियोजनाओं पर काम होता है, उस दौरान बिजली या दूसरी जरूरी जानकारी समय से पहले दी जानी चाहिए, ताकि वह इंतजाम कर सके।

FROM AROUND THE WEB