Movie prime

Haryana Education : हरियाणा में खराब परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के प्रिंसिपल व शिक्षक होंगे चार्टशीट

10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 48 स्कूलों का परिणाम काफी खराब रहा था। इनमें 18 स्कूल ऐसे थे, जिनका 12वीं कक्षा का रिजल्ट शून्य रहा था

 

बोर्ड की परीक्षा में खराब परिणाम वाले स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों पर विभाग ने बड़ी गाज गिराने की तैयारी कर ली है।  जिन सरकारी स्कूलों में 10वीं व 12वीं कक्षा का परिणाम कमजोर रहा और पिछले तीन सालों से कोई सुधार नहीं हुआ, वहां के प्रिंसिपल व शिक्षक चार्जशीट किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करने का प्लान तैयार कर लिया है।

ऐसे प्राचार्य व शिक्षकों की लिस्ट भी तैयार कर ली है और उनको नोटिस जारी करके पहले जवाब मांगा जाएगा और अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनको चार्टशीट कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग ने 6 प्रिंसिपल और 36 से ज्यादा पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) लेक्चरर शामिल हैं।

जिन विषयों को ये पढ़ाते हैं, उनमें प्रमुख रूप से हिंदी, इतिहास, समाजशास्त्र, गणित, बॉयोलॉजी, फिजिक्स शामिल है। विभाग ने इनकी सूची तैयार की है। अब पहले इन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो फिर सर्विस रूल-7 और 8 के तहत इंक्रीमेंट, पदोन्नति रोकने जैसी कार्रवाई की जा सकती है।

48 स्कूलों का परिणाम रहा खराब 18 में कोई भी विद्यार्थी नहीं हुआ पास 

इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 48 स्कूलों का परिणाम काफी खराब रहा था। इनमें 18 स्कूल ऐसे थे, जिनका 12वीं कक्षा का रिजल्ट शून्य रहा था। इनमें 15 प्राइवेट और तीन सरकारी स्कूल हैं। अब इन स्कूलों के लेक्चरर और प्रिंसिपल की सूची बनाई गई है। दोनों कक्षाओं में खराब रिजल्ट वाले सर्वाधिक 14 स्कूल नूंह जिले के हैं। वहीं, पलवल के 2, झज्जर, यमुनानगर, भिवानी, हिसार का 1-1 स्कूल शामिल है। शिक्षा विभाग ने खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के 103 शिक्षकों और मुखियाओं की सूची तैयार की थी।

अच्छे परीक्षा परिणाम वाले स्कूल खराब वालों को टिप्स देंगे

शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने 21 मई को ऐसे 20 स्कूलों के मुखिया के साथ बैठक की, जिनका परीक्षा परिणाम बहुत खराब रहा। ऐसे 10 स्कूलों के मुखियाओं से भी बात की गई, जिनका परिणाम शानदार रहा। इसके बाद राज्य सरकार ने योजना बनाई कि जिनका रिजल्ट अच्छा रहा, वे खराब रिजल्ट वाले स्कूलों को सुधार के टिप्स देंगे।