Movie prime

School Holiday : हरियाणा में 15 दिन रहेगी निजी व सरकारी स्कूलों की छुट्टी, सरकार ने जारी किए आदेश 

हरियाणा में 15 दिन तक प्रदेशभर के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी रहने वाली है। हरियाणा सरकार की तरफ से इसके आदेश जारी कर दिए है।
 

हरियाणा में 15 दिन तक प्रदेशभर के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी रहने वाली है। हरियाणा सरकार की तरफ से इसके आदेश जारी कर दिए है। सरकारी व निजी स्कूलों की छुट्टी सर्दी को ध्यान में रखते हुए की गई है। मंगलवार को हरियाणा सरकार की तरफ से पत्र जारी करके छुट्टियों के आदेश दिए है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिनके अनुसार राज्य के सभी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए इस अवधि में नियमित शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी। वहीं 16 जनवरी शुक्रवार से सभी स्कूल सामान्य रूप से दोबारा खुल जाएंगे और पढ़ाई शुरू होगी।

हालांकि छुट्टियों के दौरान कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को लेकर एक अहम निर्देश भी जारी किया गया है। शिक्षा विभाग के अनुसार, बोर्ड परीक्षा से जुड़े प्रावधानों के तहत जरूरत पड़ने पर इन कक्षाओं के छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है। यह व्यवस्था CBSE, ICSE और अन्य बोर्डों के नियमों के अनुसार ही लागू होगी।

शिक्षा विभाग का कहना है कि प्रदेश में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बच्चों की सेहत और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि ठंड के मौसम में उन्हें स्कूल आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो।

निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि वे आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। छुट्टियों के दौरान किसी भी प्रकार की नियमित कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी।

FROM AROUND THE WEB