Movie prime

New Districts : हरियाणा में कमेटी के पास 11 नए जिले बनाने का प्रस्ताव पहुंचा, देखें पूरी लिस्ट 

गठित मंत्रियों की सब कमेटी ने मंगलवार को प्रस्तावों पर चर्चा के बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेज दी है।
 

छह जिलों के 17 गांवों की तहसील और उपतहसील बदले जाने पर कैबिनेट की मुहर के बाद 62 और गांवों की तहसील-उपतहसील बदलने के प्रस्ताव सरकार को मिले हैं। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित मंत्रियों की सब कमेटी ने मंगलवार को प्रस्तावों पर चर्चा के बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेज दी है।

कमेटी के पास 11 नए जिले, 14 उपमंडल, चार तहसील और 27 मंत्रियों की सब कमेटी के पास जिन 11 नए जिले बनाने के लिए प्रस्ताव पहुंचे हैं, उनमें करनाल का असंध, अंबाला का नारायणगढ़, गुरुग्राम का मानेसर और पटौदी, कैथल का पिहोवा, हिसार का हांसी और बरवाला, जींद का सफीदों, सोनीपत का गोहाना और सिरसा का डबवाली शामिल हैं।

कमेटी के सदस्य के रूप में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा के साथ मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त डा. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डा. साकेत कुमार ने चर्चा की। बैठक के बाद कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि गांवों को तहसील एवं उप तहसील में शामिल करने संबंधी जो प्रस्ताव मिले हैं, उन पर विस्तार से चर्चा के बाद मानदंडों के अनुसार सिफारिशें तय की गई हैं।

उप तहसील बनाने के लिए निर्धारित मानदंडों में 10 सर्कल, 60 हजार से अधिक जनसंख्या, 15 हजार हेक्टेयर या इससे अधिक क्षेत्रफल तथा उप मंडल मुख्यालय 15 किमी दूरी पर होना चाहिए। तहसील के लिए 20 या इससे अधिक गांव, दो उप तहसील, पांच से अधिक पटवार सर्कल, 80 हजार से अधिक जनसंख्या, 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल तथा एक उपमंडल से दूरी 15 किमी होनी चाहिए। हालांकि फिलहाल इन जिलों के प्रस्ताव मिले है। इन प्रस्ताव पर गठित की कमेटी द्वारा जांच की जएगी। जहां पर जिला बनाने से संबंधित संसाधनों पर भी विचार किया जाएगा। 


 

FROM AROUND THE WEB