Cabinet Decision : राजस्थान के इन जिलों के कालेजो को नाम बदला, अब इन नाम से जाना जाएगा
कालेजों को शहीद व महापुरुषों के नाम से जाना जाएगा
राजस्थान सरकार की कैबिनेट की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश के विकास कार्यों के लिए शिक्षा, रोजगार स्वास्थ्य सहित कई मुददों पर अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इन नियमों को जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्थान के चार कालेजों का नाम बदलने की भी मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए हायर एजुकेशन को इन कालेजों का सरकारी रिकार्ड में नाम बदलने के आदेश दे दिए है। अब इन कालेजों को शहीद व महापुरुषों के नाम से जाना जाएगा।
कैबिनेट की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश सरकार ने कालेजों के नाम बदलने का फैसला लिया है। इन कालेजों का नाम शहीद व महापुरुषों के नाम पर रखा गया है, ताकि विद्यार्थियों को उनके नाम से प्रेरणा मिल सके।
उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओसियां का नाम बदल दिया है। अब इस कालेज को शहीद गोरख राम वीरचक्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओसियां के नाम से जाना जाएगा। इसी तरह रायसिंह नगर के राजकीय कन्या महाविद्यालय बुड्ढा जोहड के कालेज का नाम बदल दिया है।
अब इस कालेज को राजकीय श्री गुरू जम्भेश्वर कन्या महाविद्यालय बुड्ढा जोहड के नाम से जाना जाएगा। इसी तरह राजकीय महाविद्यालय फतेहपुर का नाम बदलकर मोदीसन राजकीय महाविद्यालय फतेहपुर कर दिया है। अब इन कालेजों को इसी नाम से जाना जाएगा। जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन कर दिया जाएगा।