New Highway : राजस्थान, गुजरात की अब पंजाब से होगी सीधी कनेक्टिविटी, लुधियाना नेशनल हाईवे बनकर हुआ तैयार
हाईवे के चालू होने से लुधियाना, पंजाब के मालवा क्षेत्र और यहां तक कि राजस्थान व गुजरात के वाहन चालकों को भी बड़ी राहत मिलेगी
पंजाब की अब राजस्थान व गुजरात से सीधी कनेक्टिविटी बढ़ गई है। वर्ष 2011 से बन रहा तलवंडी भाई-लुधियाना नेशनल हाईवे-95 अब पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। इस हाईवे के चालू होने से लुधियाना, पंजाब के मालवा क्षेत्र और यहां तक कि राजस्थान व गुजरात के वाहन चालकों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
हालांकि, हाईवे का अधिकतर हिस्सा पहले ही चालू हो चुका था लेकिन डगरू रेलवे लाइन पर अधूरा रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) सफर में बाधा बना हुआ था। अब यह ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है और इसके अप-डाउन में खुलते ही गाड़ियों की रफ्तार बढ़ गई है।
इस महत्वाकांक्षी हाईवे को बनाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी (एनएचएआई) और राज्यसभा सदस्य रहे सुभाष चंद्रा की एस्सल कंपनी के बीच 20 जनवरी 2011 को समझौता हुआ था। 78 किलोमीटर लंबे इस हाईवे का निर्माण 26 मार्च 2012 को शुरू हुआ था और इसे 21 सितंबर 2014 तक पूरा करना था।
मगर, बीच में ही कंपनी ने काम छोड़ दिया, जिससे परियोजना अधूरी रह गई। इसके बाद लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए यह मामला हाईकोर्ट तक भी पहुंचा। जिसके बाद 2023 में अधूरे आरओबी का टेंडर 53.47 करोड़ रुपए में दोबारा हुआ, जो कि अब पूरा हो गया है। परियोजना में देरी का मुख्य कारण ठेकेदार और उप-ठेकेदारों के बीच का विवाद था।
हाईवे निर्माण के दौरान मोगा जिले में बड़ी संख्या में सड़क हादसे भी हुए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोगा शहर की 20 किलोमीटर की सीमा में हुए हादसों में 908 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 519 लोग घायल हुए। इन घटनाओं को देखते हुए मोगा के प्रबुद्ध वर्ग ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने 27 नवंबर 2019 को याचिका स्वीकार कर संबंधित विभागों से जवाब मांगा था।
लाइटों की व्यवस्था भी चाक-चौबंद
जब हाईवे का काम शुरू हुआ तो 46,000 पेड़ों की कटाई का पर्यावरण प्रेमियों ने जमकर विरोध किया था। इसके बदले हाईवे के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट बनाने का वादा किया गया। अब हाईवे के दोनों तरफ बड़ी संख्या में पेड़-पौधे लगाए गए हैं, जो आने वाले समय में पूरे हाईवे को हरा-भरा कर देंगे। इसके अलावा, हाईवे पर लगी स्ट्रीट लाइटें अकसर बंद रहती थी, जिससे रात में सफर करना मुश्किल था।
इस मुद्दे को मोगा नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी ने कई बार उठाया था। एनएचएआई के इंजीनियर विनीत जैन के अनुसार स्ट्रीट लाइटों को चालू कर दिया गया है। वहीं, मोगा की विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने इस बहुप्रतीक्षित हाईवे के पूरा होने पर खुशी जताते हुए कहा कि इसके अधूरे काम को पूरा कराने के लिए वह लगातार प्रयासरत थीं।
उन्होंने कहा कि यह न केवल मोगा बल्कि आसपास के जिलों के साथ-साथ राजस्थान और गुजरात के लोगों को भी बहुत लाभ पहुंचाएगा। डगरू आरओबी के खुलने से रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी, जिससे लोगों का समय बचेगा और हादसों में भी कमी आएगी।