Movie prime

Rajasthan School Closed : राजस्थान में भारी बारिश के चलते 27 अगस्त तक स्कूलों की छुट्टी, आज 20 जिलों में बंद रहेंगें सभी स्कुल कॉलेज 

MD एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसके चलते प्रदेश के 20 जिलों में आज छुट्टियों का एलान जारी किया है साथ ही कुछेक जिलों में कल जबकी 27 अगस्त तक भी अवकाश के आदेश जारी हुए है। 
 


Rajasthan school Closed Due to Heavy Rain : राजस्थान में मौसम ने ऐसा करवट लिया की चारों तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है।  बता दे की भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है।  वहीं IMD एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसके चलते प्रदेश के 20 जिलों में आज छुट्टियों का एलान जारी किया है साथ ही कुछेक जिलों में कल जबकी 27 अगस्त तक भी अवकाश के आदेश जारी हुए है। 

राजस्थान में आज भारी बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन से चार दिन राजस्थान में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश ( Heavy Rain Alert) का दौर जारी रह सकता है. अगर राजस्थान में सोमवार के मौसम की बात करें तो अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ समेत 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है तो उदयपुर, राजसमंद और सिरोही में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट ( Orange Alert) जारी किया गया है.

राजस्थान के किस जिले में कब तक स्कूल बंद

जिले का नाम कहां से कहां तक  कितने दिन अवकाश
दौसा प्री प्राइमरी से 12वीं तक सोमवार
नागौर आंगनबाड़ी, कक्षा 1 से 12वीं तक सोमवार-मंगलवार (25-26 अगस्त)
डीडवाना -- सोमवार-मंगलवार
भीलवाड़ा 8वीं तक सभी स्कूल सोमवार
बूंदी कक्षा 1 से 12वीं तक सोमवार
जयपुर -- सोमवार-मंगलवार
जालोर 1 से 12वीं तक सोमवार
सवाई माधोपुर 1 से 12वीं तक सोमवार
बांसवाड़ा -- सोमवार
झुंझुनूं 1 से 8वीं तक सोमवार
कोटा 1 से 12वीं तक सोमवार
करौली प्री प्राइमरी से 12वीं तक सोमवार
डूंगरपुर -- सोमवार
उदयपुर प्री-प्राइमरी से 12 तक सोमवार
चित्तौड़गढ़ कक्षा 1 से 12 तक सोमवार
सीकर कक्षा 1 से 8वीं तक सोमवार
अजमेर प्री-प्राइमरी से 8वीं तक सोमवार
सिरोही कक्षा 12वीं तक सोमवार
टोंक आंगनबाड़ी से 12वीं तक 25 अगस्त से 27 अगस्त तक
कोटबूतली बहरोड़ कक्षा 1 से 12 तक सोमवार