Movie prime

रिटायर्ड शिक्षिका और उसके पति से 71 लाख रुपये ठगे, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लगातार ठगी के मामले हो रहे

 

RNE Network.

लोगों और खासकर बुजुर्गों को ठगने के लिए अभी साइबर अपराधियो ने ' डिजिटल अरेस्ट ' का नया फार्मूला निकाला हुआ है। केंद्र सरकार इस तरह की ठगी के खिलाफ जागरूकता का सघन अभियान चलाए हुए है, फिर भी लोगों से ठगी रुक नहीं रही है।
 

सरकार सोशल मीडिया, टीवी आदि के जरिये विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को बता रही है कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं होती। मूर्ख मत बनिये। ठगी के शिकार मत होइये। इन सबके बाद भी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी के प्रकरण लगातार सामने आ रहे है।
 

ताजा मामला राजस्थान के उदयपुर जिले का है। शहर में डिजिटल अरेस्ट का एक और मामला सामने आया है। इसमें रिटायर्ड शिक्षिका शशि जैन ( उम्र 65 साल ) और उनके पति सौभागमल को 15 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने 71 लाख रुपये ठग लिये। पीड़ितों ने ठगी होने के नो दिन बाद पुलिस की मदद ली। अब साइबर पुलिस जांच में जुट गई है।

FROM AROUND THE WEB