Roadways bus : हरियाणा के इस शहर से शिमला, अमृतसर, बठिंडा सहित 5 शहरों के लिए चलेगी सीधी रोडवेज बस सेवा
हिसार में अफसरों की मौजूदगी में परमिट की प्रक्रिया आगे बढ़ाने पर लगी मुहर
रोहतक से दूसरे प्रदेशों के मुख्य शहरों और दर्शनीय स्थलों तक बस से यात्रा करने का मार्ग आसान हो गया है। रोडवेज डिपो से नए मार्गों के परमिट की प्रक्रिया तेज की गई है। इसमें विभाग से मांग करने के बाद परमिट देने वाली कमेटी में शामिल 4 अफसरों से मंजूरी मिल गई है। अब नरिवहन मंत्री से मंजूरी ली जाएगी।
जिससे जल्द ही नए मागों पर बस सेवा शुरू होगी। जिससे शहर के यात्री इन दूर दराज के शहरों तक सफर कर पाएंगे। डिपो से रोहतक, शिमला, गंगानगर, बठिंडा, मेरठ और अमृतसर के समीप दरियाव तक नए परमिट की डिमांड की गई है। यह प्रस्ताव हिसार में हुई विभाग के अफसरों की बैठक में रखा गया। जिस पर विभाग के उच्च अधिकारियों ने परमिट की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया।
जिसके बाद नए मार्ग पर डिपो से बसें चलेंगी। खास बात यह है कि इन मागों पर पहले यात्रियों की संख्या कम बताकर बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। जबकि मेरठ डिपो की बस को एक साल पहले तक यात्रियों की डिमांड पर वाया बागपत होते हुए रोहतक तक चलाया जाता रहा है। इसमें परमिट के नियम आड़े आने पर संचालन रोक दिया गया था,
लेकिन फिलहाल इन मार्गों पर यात्रियों की तरफ से सीधे बस सेवा की डिमांड की जा रही है। जबकि शिमला, गंगानगर, बठिंडा और दरियाव तक करीब 15 साल पहले बस सेवा बंद की गई थी, तब से इन मार्गों पर सीधे बस सेवा नहीं रही है।
रोहतक डिपो इंचार्ज हंसराज ने कहा कि नए परमिट की डिमांड की गई है। इसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जल्द ही यात्रियों को इन नए मार्गों पर सफर करने की सुविधा मिलने की उम्मीद है।