Movie prime

Haryana Roadways : जींद से जयपुर, गुरुग्राम व चंडीगढ़ के लिए रोडवेज ने चलाई एसी बस, इतना होगा किराया 

जींद बस स्टैंड से जयपुर के लिए बस सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर, 152डी के रास्ते चंडीगढ़ के लिए बस सुबह छह बजकर 40 मिनट पर और गुरुग्राम के लिए एसी बस सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर जींद से चलेगी।

 

हरियाणा रोडवेज ने लंबे रुट पर यात्रियों के सफर को आरामदेय बनाने के लिए एसी बस सेवा की शुरुआत की है। रोडवेज जींद डिपो में पिछले सप्ताह आई पांच एसी बसों का रूट निर्धारित कर दिया गया है। इनमें से एक बस जयपुर, दूसरी गुरुग्राम, तीसरी बस 152डी के रास्ते चंडीगढ़ चला दी गई है। वहीं एक- एक बस सफीदों व नरवाना उपकेंद्र में भेजी है। सफीदों भेजी गई बस को दिल्ली और नरवाना भेजी बस को हिसार से चंडीगढ़ चलाने की तैयारी है।

यह रहेगा टाइम टेबल 

जींद बस स्टैंड से जयपुर के लिए बस सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर, 152डी के रास्ते चंडीगढ़ के लिए बस सुबह छह बजकर 40 मिनट पर और गुरुग्राम के लिए एसी बस सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर जींद से चलेगी। एसी बस में जींद से चंडीगढ़ का किराया 340 रुपये, जींद से गुरुग्राम का किराया 251 रुपये और जींद से जयपुर के लिए 649 रुपये किराया लगेगा। 

एसी बसों की संख्या हुई 10 

 जींद डिपो में एसी बसों की संख्या 10 हो गई है। जींद डिपो में 170 साधारण बसें हैं और 10 एसी बस बेड़े में शामिल हो गई हैं। लंबे रूट पर यात्री एसी बसों की मांग कर रहे थे। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी महासंघ के राज्य उप प्रधान संदीप रंगा ने कहा कि एसी बस चलने से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। रोडवेज में स्थायी भर्ती भी की जानी चाहिए।

यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने का प्रयास

जींद बस स्टैंड डीआइ जसमेर खटकड़ ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले, यही रोडवेज का प्रयास है। बेड़े में 10 एसी बस शामिल हुई हैं। गुरुग्राम, जयपुर व 152 डी के रास्ते चंडीगए एसी बसें चलनी शुरू हो गई।