चार दिवसीय प्रवास पर जयपुर पहुंचे संघ प्रमुख भागवत, संघ शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों में भाग लेंगे, अन्य आयोजनों में शामिल होंगे
Nov 13, 2025, 11:27 IST
RNE Network.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत चार दिवसीय प्रवास पर कल बुधवार शाम को जयपुर पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि वे संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे और संघ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। दो दिन अलग अलग जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों और समूह प्रतिनिधियों से भी अनोपचारिक बातचीत करेंगे।
15 नवम्बर को एसएमएस इंडोर स्टेडियम में ' वर्तमान वैश्विक परिदृश्य एवं एकात्मक मानव दर्शन ' विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 16 नवम्बर को पाथेय भवन, मालवीय नगर में राजस्थान के दिवंगत प्रचारकों के व्यक्तित्त्व व कृतित्त्व पर आधारित ग्रंथ ' ..... और यह जीवन समर्पित ' के विमोचन समारोह में उपस्थित रहेंगे।

