किसानों के लिए योजना गेहूं के बीज पर प्रति क्विंटल 1075 रुपए सब्सिडी मिलेगी
रबी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। गेहूं के बेहतर उत्पादन के लिए किसान उपचारित बीज खरीदते हैं। सरकार ने इस बार किसानों को प्रति क्विंटल 1000 रुपए से बढ़ाकर 1075 रुपए सब्सिडी देने का फैसला किया है। यह कदम राज्य में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज अपनाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में उठाया है।
इस वर्ष प्रमाणित गेहूं बीज की कीमत 4075 है। तय सब्सिडी के बाद यह 3000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगा। हालांकि पिछले वर्ष के 2875 प्रति क्विंटल के भाव बीज मिला था। जिसमें एक हजार रुपए
आधार कार्ड दिखाकर मिलेगा बीज
किसान को बिक्री केंद्र पर आधार कार्ड दिखाकर बीज मिलेगा। सोनीपत में किसानों को आधार कार्ड पर सरपंच या नंबरदार की मोहर लगवाना भी अनिवार्य किया है। किसान को कितने बैग चाहिए, यह भी सरपंच से सत्यापित कराना होगा।
सब्सिडी थी। इस बार किसानों को 40 किलोग्राम का एक बैग 1200 रुपए में उपलब्ध होगा। प्रमाणित बीज की यह आपूर्ति पूरे राज्य में एचएसडीसी, एनएससी, हैफेड, एचएलआरडीएल, इफको, कृभको, एनएफएल जैसी सरकारी एजेंसियों के बिक्री केंद्रों के माध्यम से की जाएगी।
गेहूं बीज के लिए अधिकारी भी कर रहे जांच
कृषि विभाग के अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुहाड़ ने बताया कि किसानों को उपचारित बीज पर सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है। अधिकारी बीज की दुकानों पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। सैंपल लिए जा रहे हैं।

