Movie prime

Haryana School Holiday : हरियाणा के इस जिले की सरकारी व निजी स्कूलों की छुट्टी, आनलाइन लगेंगी कक्षा 

हरियाणा में सोमवार को हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश हुई है और बारिश भी लगातार जारी है। जहां पर कई शहरों में जलभराव की स्थिति बन गई है। भारी बारिश के चलते सरकार व हर जिले का प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
 

हरियाणा में सोमवार को हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश हुई है और बारिश भी लगातार जारी है। जहां पर कई शहरों में जलभराव की स्थिति बन गई है। भारी बारिश के चलते सरकार व हर जिले का प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जहां सरकारी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टी को रद कर दिया है। वहीं जलभराव के चलते सरकारी व निजी स्कूलों की घोषणा की जा रही है।

इसी कड़ी में गुरुग्राम प्रशासन की तरफ से मंगलवार को जिले के सरकारी व निजी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी है। हालांकि सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी, लेकिन प्रशासन की तरफ से आदेश दिए गए है कि स्कूलों में कोई भी विद्यार्थी नहीं आएगा, लेकिन अध्यापकों द्वारा बच्चों की आनलाइन कक्षाएं लगानी होगी। आपको बता दे कि गुरुग्राम में भारी बारिश हो रही है और जलभराव की स्थिति बन गई है।

सोमवार को तीन बजे से शाम सात बजे तक 100 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है और लगातार बारिश जारी है। इसके कारण प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर स्कूलों की छुट्टी की जारी की है। डीसी की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि यह आदेश सरकारी के अलावा निजी स्कूलों को मान्य होंगे। हालांकि प्रदेश के दूसरे जिलों में भी लगातार बारिश जारी है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन उन जिलों में भी छुट्टी की घोषणा कर सकता है, लेकिन फिलहाल उन जिलों की तरफ से अधिकारिक पत्र नहीं आया है। पत्र मिलते ही उन जिलों की अपडेट भी जारी कर दी जाएगी।

फिलहाल गुरुग्राम जिला प्रशासन की तरफ से ही मंगलवार को सरकारी व निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए है, क्योंकि गुरुग्राम में भारी बारिश होने के चलते मार्गों पर भी पानी भर गया है। ऐसे में हादसा होने का डर बना रहता है। 

अपडेट

इसके  अलावा कुरुक्षेत्र जिले में भी भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई है। इसके अलावा हिसार जिले में जलभराव होने के चलते 30 स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई है। वहीं अगर यमुनानगर जिले की बात की जाए तो छछरौली ब्लाक में जलभराव होने के चलते स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई है। 

इस समाचार को लगातार अपडेट किया जा रहा है। कृप्या आप साथ बने रहे। 



holiday