Movie prime

School Holiday : हरियाणा के इन सरकारी व निजी स्कूलों की छुट्टी घोषित, बीईओ को दिया छुट्टी का अधिकार

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में विद्यार्थियों को आनलाइन कक्षाएं लगाने के लिए कहा है। बीईओ को पत्र जारी कर सचेत कर दिया है,
 

मानसून के कारण जलभराव की स्थिति से बचने के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों की छुट्टी घोषित करना पड़ रहा है। काफी स्कूलों में अब भी पानी भरा हुआ है। इसके चलते हादसे से बचने के लिए इन स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की है। जहां पर सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों की भी छुट्टी रहेगी।

हिसार जिले के 51 गांवों के 103 सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही इन गांवों के दायरे में आने वाले निजी स्कूलों की भी छुट्टी रहेगी। इसके बावजूद यदि किसी अन्य सरकारी व निजी स्कूल में जलभराव की स्थिति होती है तो संबंधित बीईओ अपने स्तर पर छुट्टी का फैसला ले सकते हैं। बेशर्तें आला अधिकारी को मामले से अवगत करवाना अनिवार्य होगा।

मंगलवार शाम को चयनित 51 गांवों के सरकारी स्कूलों की लिस्ट जारी कर दी गई है। साथ ही स्पष्ट किया है कि यदि मानसून में पलायन की स्थिति हो तो ग्रामीणों को स्कूल में शरण दी जा सकती है। लेकिन इससे पूर्व ग्राम पंचायत की लिखित में सहमति अनिवार्य होगी। तभी शरण मिल सकेगी। डीईओ ने समस्त बीईओ से जलभराव की स्थिति को लेकर रिपोर्ट मांगी थी, जिस पर जिले के 51 गांवों के 103 सरकारी स्कूलों में जलभराव की स्थिति मिली। जिसको देखते हुए इन स्कूलों में बुधवार की छुट्टी करने के आदेश जारी कर दिए।

आनलाइन पढ़ाई जारी रखने के आदेश

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में विद्यार्थियों को आनलाइन कक्षाएं लगाने के लिए कहा है। बीईओ को पत्र जारी कर सचेत कर दिया है, जिसके बाद हेड कलेस्टर से लेकर स्कूल मुखियाओं को आदेश जारी कर दिए है। आनलाइन कक्षा का उद्देश्य यह है कि आपातकालीन स्थिति में विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित न रहे।

हिसार के उप जिला शिक्षा अधिकारी  विजेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के 51 गांवों के 103 सरकारी स्कूलों को बुधवार के दिन बंद रखने के आदेश जारी कर दिए है। इन गांवों के दायरे में आने वाले निजी स्कूल भी बंद रहेंगे। ग्राम पंचायत की सहमति के बाद पलायन करने वाले ग्रामीणों को स्कूल के अंदर शरण देनी होगी। जब तक स्कूल की छुट्टी रहेगी तब तक विद्यार्थियों को आनलाइन कक्षाएं से जुड़ने के आदेश दिए है।