Movie prime

Holiday declared : शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर बंद रहेंगे स्कूल, कार्यालय, सरकार ने की घोषणा 

31 जुलाई को इसके लिए प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूल, कालेज बंद रहेंगे। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों का भी अवकाश रहेगा। 
 

देश की आजादी में योगदान देने वाले शहीद उधम सिंह की जयंती 31 जुलाई को पूरे देश में मनाई जाएगी। शहीद उधम सिंह की जयंती पर पंजाब सरकार ने अवकाश की घोषणा की है। सरकार ने इसके लिए पत्र जारी कर दिया है। सरकार की तरफ से जारी पत्र में कहा कि शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर राज्यभर मे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

31 जुलाई को इसके लिए प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूल, कालेज बंद रहेंगे। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों का भी अवकाश रहेगा। गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा जारी वर्ष 2025 के सरकारी अवकाश कैलेंडर में 31 जुलाई की इस छुट्टी को पहले आरक्षित छुट्टियों में जगह दी गई थी, जिसे अब सरकारी अवकाश घोषित कर दिया गया है और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मिलकर भवानीगढ़-सुनाम रोड का नाम शहीद उधम सिंह मार्ग रखेंगे, जिसकी घोषणा पहले ही हो चुकी है।

अमन अरोड़ा ने कहा कि कंबोज समुदाय की लंबे समय से मांग थी कि शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर न केवल सुनाम में बल्कि पूरे पंजाब में छुट्टी घोषित की जाए, जिसे पंजाब सरकार ने मान लिया है।