School Closed Update: हरियाणा में 2 दिन लगातार बंद रहेंगे सभी सरकारी और निजी स्कूल, जानिए क्या है वजह ?
हरियाणा में जुलाई माह में स्कूल व कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस बार अतिरिक्त छुट्टी मिलने वाली है। जुलाई में हरियाणा में दो बड़ी परीक्षाएं होने वाली है। इसलिए इन परीक्षाओं का आयोजन निजी व सरकारी कालेज व स्कूलों में सेंटर बनाए गए है। परीक्षा सेंटर होने के कारण इन स्कूल व कालेजों में सुरक्षा कारणों के चलते कक्षाएं नहीं लग पाएगी।
परीक्षा सुबह व शाम के दोनों सत्रों में होनी है। इसलिए स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लगातार दो बार दो-दो दिन की छुट्टी करने का मौका मिलेगा। आपको बता दे कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा करवाने की घोषणा की है। ग्रुप सी के पदों के लिए होने वाली सीईटी की परीक्षा 26 जुलाई व 27 जुलाई को आयोजन की जानी है।
हालांकि 27 जुलाई को रविवार है, इसलिए इस दिन वैसे ही साप्ताहिक अवकाश होता है, इसके अलावा 26 जुलाई को शनिवार होने के कारण स्कूल व कालेज की कक्षाएं लगनी है, लेकिन परीक्षा के चलते इस दिन भी जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाएं गए है उनकी छुट्टी होने वाली है। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने संबंधित अधिकारियों को इसके बारे में सूचित कर दिया है।
इसके अलावा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा भी इस माह में होनी है। यह परीक्षा वर्किंग डे में होनी है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा परीक्षा की तिथि 30 जुलाई व 31 जुलाई को करवाने के आदेश दिए है। ऐसे में 30 जुलाई को बुधवार है और 31 जुलाई को वीरवार है।
एचटेट की परीक्षा भी निजी व सरकारी कालेज व स्कूलों में होने वाली है। इसलिए जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाएं गए है, उनकी छुट्टी की जाएगी ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके। इसलिए जुलाई माह में 27 जुलाई के रविवार को छोड़कर अगर बात की जाए तो जुलाई माह के 15 दिनों में छात्रों को तीन अतिरिक्त छुट्टी की मौज करने का मौका है।