Kanpur Scooty Blast: कानपुर के कोतवाली क्षेत्र में स्कूटी ब्लास्ट, 8 घायल, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
Oct 9, 2025, 13:08 IST
RNE Network.
कानपुर शहर के कोतवाली क्षेत्र में एक स्कूटी में अचानक जोरदार धमाका हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी फैल गई। हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने बताया कि पुलिस, फायर ब्रिगेड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हैं। धमाके के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है।