Movie prime

CET New Update : सीईटी पास करने के लिए लेने होंगे इतने अंक, इन परीक्षार्थियों को ही मिलेगी नौकरी 

रोडवेज विभाग द्वारा 26 व 27 जुलाई को 9 हजार बसें चलाएगा
 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा को लेकर लगातार अपडेट आ रही है। जहां परीक्षार्थी फिलहाल तैयारी में लगे हुए है,  लेकिन काफी परीक्षार्थियों को यह पता नहीं  कि उनको नौकरी के लिए योग्य होने के लिए कितने अंक लेने है। हालांकि परीक्षा पास करना ही नौकरी के लिए योग्य नहीं होगा, बल्कि बाद में उसके अंकों के आधार पर नौकरी के लिए बुलाया जाएगा।

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) पास करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 अंक लेने होंगे। इससे केवल परीक्षा पास होगी। पुलिस व शिक्षण को छोड़ बाकी ग्रुप-सी की नौकरियों के लिए कौशल व लिखित परीक्षा में कुल पदों की संख्या के 10 गुना परीक्षार्थी बुलाए जाएंगे। परीक्षा परिणाम की हार्ड कॉपी एक साल, डिजिटल कॉपी 5 साल तक सुरक्षित रखी जाएगी।

हर परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। इस पर उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आवेदन के समय दिए प्रमाण पत्र और बाद में दिए दस्तावेजों में भिन्नता मिली तो उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। वहीं, सरकार ने निर्णय लिया है कि सीईटी के दौरान परीक्षा केंद्रों में अधिकारी व कर्मचारी फोन नहीं ले जा सकेंगे। 

परीक्षार्थियों को मिलेगी फ्री बस की सुविधा 

सीईटी परीक्षा देने वाले युवाओं को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार के आदेश पर रोडवेज विभाग द्वारा 26 व 27 जुलाई को 9 हजार बसें चलाएगा। इनमें अभ्यर्थियों का किराया नहीं लगेगा। महिला अभ्यर्थियों के साथ एक सहायक भी निशुल्क यात्रा कर सकेगा। सुबह के सत्र के लिए सुबह साढ़े 7 बजे और दोपहर बाद के सत्र के लिए दोपहर 12:30 बजे से बसों का संचालन होगा।

यही नहीं इस दौरान बस अड्डों से लेकर परीक्षा केंद्र तक निशुल्क शटल बस सेवा भी मिलेगी। सभी 22 जिलों व चंडीगढ़ के महाप्रबंधकों की डयूटी लगाई गई है। अभ्यर्थी परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक एचटीटीपीएस://हार्ट्रांस. गोव.इन/एडवांस-बुकिंग-फॉर-सीईटी-2025/ पर जाकर सीट बुक कर सकते हैं।