नालंदा में छठ पर्व के दौरान विभिन्न घाटों पर हुए हादसों में 7 लोगों की डूबने से मौत
RNE Network.
नालंदा में छठ पर्व के दौरान विभिन्न घाटों पर हुए हादसों में 7 लोगों की डूबने से मौत। हिलसा में 4 लोगों का शव बरामद, 1 की तलाश जारी।
29 अक्टूबर, हिलसा (नालंदा , बिहार) :
नालंदा जिले में छठ पर्व के दौरान विभिन्न छठ घाटों पर हुए हादसों में सात लोगों की डूबने से मौत हो गई। इसमें सबसे अधिक चार लोगों की मौत हिलसा प्रखंड क्षेत्र के सिपारा गांव में हुई। हिलसा अनुमंडलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि रेड़ी पंचायत के सिपारा गांव में छठ पर्व के दौरान लोकाईन नदी में डूबने से चार लोग जान गंवा बैठे। इस हादसे का शिकार हुए तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक अन्य शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम कार्यरत है।
इसके अलावा जिले के अस्थावां, नगरनौसा और सारे थाना क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत की खबर मिली है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से नदी और जलाशयों में सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

