Movie prime

Smart Road : हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 4 स्मार्ट रोड, फर्राटा भरेंगे वाहन 

हरियाणा के सोहना क्षेत्र में चार सड़कों को स्मार्ट रोड बनाया जागएा। जहां पर वाहन चालकों के साथ पैदल व साइकिल चलाने वाले लोगों को ट्रैक की सुविधा दी जाएगी।
 

हरियाणा में सड़कों के जाल को मजबूत किया जा रहा है। जहां पर नेशनल हाईवे पर केंद्र सरकार का फोकस है, वहीं हरियाणा सरकार की तरफ से लिंक मार्गों को सौर्दयीकरण किया जा रहा है, ताकि वाहन इन मार्गों पर बना किसी बाधा के फर्राटा भर सके। इसी कड़ी में हरियाणा के सोहना क्षेत्र में चार सड़कों को स्मार्ट रोड बनाया जागएा।

जहां पर वाहन चालकों के साथ पैदल व साइकिल चलाने वाले लोगों को ट्रैक की सुविधा दी जाएगी। एलईडी स्ट्रीट लाइट से सड़कों को जगमग किया जाएगा। इस योजना पर मंजूरी भी मिल चुकी है, इस पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि सोहना नगर परिषद ने 8 साल पहले शहर की 8 मुख्य सड़कों को स्मार्ट रूप में विकसित करने का फैसला लिया था।

लेकिन तकनीकी प्रक्रियाओं और स्वीकृति में देरी की वजह से योजना पर काम शुरू नहीं हो सका। नगर परिषद प्रशासन की तरफ से इस काम में तेजी लाई जाएगी। पहले फेज में चार सड़कों का चुनाव किया गया है। इन चार सड़कों के सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस काम पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला लिया गया है।

कौन सी सड़कें होंगी शामिल 

पहले फेज में गुरुग्राम रोड से गोकुलम सोसाइटी तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क 8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
दमदमा मार्ग पर गुरुग्राम रोड से दौला मोड़ तक बनने वाली सड़क पर 2.5 करोड़ खर्च होंगे।
चुंगी नंबर एक से शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक 4.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
फव्वारा चौक से महाराजा अग्रसेन चौक तक 4.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
बस स्टैंड मार्ग, नागरिक अस्पताल मार्ग, शहीद चौक से शिवकुंड गर्म पानी चश्मा तक और ताऊ देवीलाल मार्ग को भी अगले फेज में शामिल करने की योजना है।

सड़कों को आधुनिक बनाने के लिए चौड़ा करने के साथ-साथ सड़क किनारे अंडरग्राउंड केबलिंग, एलईडी स्ट्रीट लाइटें, बरसाती जल निकासी व्यवस्था और साइकिल ट्रैक जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा हर रास्तें पर पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट की सुविधा की जाएगी। इससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी और यातायात सुगम बनेगा।

दमदमा झील तक जाने वाली सड़क को भी स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। अगले महीने यानी नवंबर में जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया जाएगा। स्मार्ट रोड बन जाने के बाद पर्यटक दमदमा झील आसानी से पहुंच सकेंगे। पर्यटन विभाग की तरफ से झील में पर्यटकों के लिए नौकायान और एडवचर्स की व्यवस्था की जाएगी।

FROM AROUND THE WEB