साइकिल वितरण कार्यक्रम से बच्चों के चेहरों पर मुस्कान, सरकार की योजनाओं का मिला लाभ
MP News: दमोह जिले के ग्राम नरसिंहगढ़ के हायर सेकंडरी स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरसिंहगढ़ की सरपंच अनुजा राजेंद्र बिदौल्या ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य ललती संतोष मोदी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवाब सिंह, शरीफ खान, मुकुंद यादव और पालक भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान सरपंच अनुजा बिदौल्या ने बताया कि सरकार की कई योजनाएं बच्चों के लाभ के लिए बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। सरपंच ने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि अगर वे लगन और मेहनत से पढ़ाई करेंगे, तो वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
ललती संतोष मोदी ने भी बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा के महत्व को समझाया और उन्हें प्रेरित किया कि वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें। प्राचार्य शीलचंद्र जैन ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में स्कूल की भूमिका पर जोर दिया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में नीति आयोग की टीम भी उपस्थित थी, जो स्कूलों में हो रहे सुधारों का निरीक्षण कर रही थी।