Movie prime

सांवलिया सेठ के भंडार से निकले अब तक 22.30 करोड़, भक्ति व आस्था का बड़ा केंद्र है सांवलिया सेठ दरबार

 

RNE Network.

मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर में हर दिन देश भर से उनके भक्तों के आने का सिलसिला बना रहता है। आस्था व भक्ति का यह बड़ा मंदिर है जहां भक्त खुलकर दान करते है और सांवलिया सेठ के भंडार भरते है। 
 

कई लोगों ने सांवलिया सेठ को अपने व्यापार का साझीदार बना रखा है। इस वजह से वे हर महीनें अपने व्यापार में तय सांवलिया सेठ के हिस्से का मुनाफा भंडार में डालने के लिए आते है। गजब की लोगों की आस्था है।
 

चितौड़गढ़ के इस प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर में दानराशि का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जो आस्था के चरम का प्रतीक है। शनिवार को तीसरे चरण की गणना के बाद कुल राशि 22 करोड़ 30 लाख 85 हजार तक पहुंच गई है। शेष दानराशि की गिनती अब सोमवार को दुबारा शुरू की जायेगी।

FROM AROUND THE WEB