बीमा के रुपये पाने के लिए बेटों ने पिता को सांप से डसवाया, 3 करोड़ का बीमा था पिता का, हत्या के आरोपी 2 बेटे गिरफ्तार
RNE Network.
धन के लालच में आजकल लोग निजी रिश्तों को भी भूलकर अशोभनीय कृत्य करने से नहीं चूकते। धन पाने की लालसा में लालची लोग रिश्तों को पलीता लगाने से भी नहीं चूकते। तमिलनाडु से ऐसा ही एक शर्मनाक वाकिया सामने आया है।
तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले के पोट्ठथूरपेटे गांव में सांप के काटने से मौत का मामला साजिश और हत्या का निकला। पुलिस के अनुसार दो बेटों ने पिता इ पी गणेशन जो 56 वर्ष के थे, उनकी हत्या कर बीमा के 3 करोड़ रुपये हथियाने की योजना बनाई थी। बेटों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गणेशन स्कूल में प्रयोगशाला सहायक थे। 26 वर्षीय बेटे मोहनराज की शिकायत पर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया। बाद में बीमा कम्पनी की तरफ से पेश संदेहास्पद विवरण ने प्रकरण को नया मोड़ दिया।
परिवार ने कर्ज लिया हुआ था और 3 करोड़ रुपये की बीमा योजनाएं ली थी। जो आय से कई अधिक थी। बेटे मोहनराज व 27 वर्षीय बेटे हरिहरन ने पैसा हथियाने के लिए 4 लोगों की मदद ली थी। उन्हें कोबरा से डसवाने का प्रयास विफल रहा था। बाद में 22 अक्टूबर को दूसरे सांप से गर्दन पर डसवाया।

